जबलपुर सांसद को हुआ कोरोना Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना के बढ़ते कदम! अब जबलपुर सांसद को हुआ कोरोना, ट्वीट करके दी जानकारी

जबलपुर, मध्यप्रदेश: एक बार फिर राजनीतिक जगत में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं और अब इस वायरस की चपेट में मध्यप्रदेश के जबलपुर सांसद राकेश भी आ गए हैं।

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गया है, संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, बता दें कि इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है, वहीं एक बार फिर राजनीतिक जगत में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं और अब इस वायरस की चपेट में मध्यप्रदेश के जबलपुर सांसद राकेश भी आ गए हैं।

जबलपुर सांसद राकेश सिंह को हुआ कोरोना :

मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यप्रदेश के जबलपुर सांसद राकेश सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है, बताते चले कि शनिवार को सांसद राकेश सिंह कलेक्ट्रेट कार्यालय में शहर विकास और कोरोना रोकथाम को लेकर सभी विधायकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, वहीं रविवार सुबह उन्होंने अपने कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना दी है।

जबलपुर सांसद ने ट्वीट करके दी जानकारी :

जबलपुर से भाजपा सांसद राकेश सिंह ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए दी जानकारी! कहा है कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपना परीक्षण अवश्य करवाएं।

सांसद सिंह ने दो दिन पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी :

बता दें कि सांसद राकेश सिंह ने दो दिन पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सांसद सिंह ने लोगों को सतर्क रहने तथा कुछ दिन के भीतर संपर्क में रहे लोगों को जांच कराने की सलाह दी है।

आपको बताते चलें कि नए साल में मार्च माह से शुरू हुआ कोरोना महामारी का खतरा अप्रैल में और तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है, संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT