जबलपुर। संजीवनी नगर थानातंर्गत मड़ईखेड़ा क्षेत्र स्थित एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में शुक्रवार दोपहर एक एमबीए छात्रा को गोली लग गई। गोली किसने चलाई इसको लेकर असमंजस की स्थिति है, लेकिन गंभीर रूप से घायल छात्रा को यहां वहा ले जाते हुए लास्ट में मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चूंकि गोली सीधे छात्रा की कमर में लगी है , जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फ़िलहाल इतनी जानकारी है की गोली भाजपा नेता और प्रापर्टी डीलर प्रियांश विश्वकर्मा की रिवॉल्वर से निकली है।
सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे छात्रा को काफी देर के बाद अस्पताल तक पहुंचाया जा सका है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नेपियर टाउन निवासी 26 वर्षीय वेदिका ठाकुर एमबीए की छात्रा है, जो कि संजीवनी नगर मड़ईखैया क्षेत्र स्थित प्रियांश विश्वकर्मा के प्रापर्टी डीलिंग कार्यालय में थी। जहां पर ही उसे गोली लग गई। गोली किसने मारी और उसके पीछे का कारण क्या था, पुलिस इस संबंध में पतासाजी कर रही है।
पुलिस कर्मी बनकर होटल में वसूली करने पहुंचे दो आरोपी पकड़ाए
जबलपुर। माढ़ोताल पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस कर्मी बताकर यहां वहां वसूली करते थे। आरोपी खुद को पुलिस कर्मी बताकर अवैध अवैध काम होने का झांसा देकर होटलों से वसूली करते थे। पुलिस अब आरोपियों के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना माढ़ोताल में शुक्रवार की दोपहर लगभग 3-30 बजे राजकुमार लोधी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पटेहरा नारायणगंज थाना टिकरिया जिला मण्डला वर्तमान पता ग्राम पड़वारकला कटंगी रोड माढ़ोताल ने लिखित शिकायत की कि वह रॉयल इन होटल कटंगी रोड में लगभग 6 माह से मैनेजर के पद पर पदस्थ है।
14 जून की सुबह लगभग 6 बजे वह होटल के काउण्टर में अकेला था, तभी 2 मोटर सायकलों से 4 व्यक्ति आये एक व्यक्ति काले सफेद रंग की चैक शट्र्र, एक व्यक्ति काले रंग की शर्ट जिसके बाल रंगे हुये थे। एक व्यक्ति सफेद चैक शर्ट एवं एक व्यक्ति कत्थाई रंग की शर्ट पहने था। सभी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष होगी आकर उससे कहने लगे हम लोग रांझी पुलिस थाना से आये हैं। हम किसी की इंक्वारी कर रहे है। अपने होटल में रूकने वाले कस्टमर की आईडी दिखाईये तो उसने डर के कारण रूकने वाले 8-10 कस्टमर की आईडी दिखाई उन्होने, अपने मोबाइल से सभी आईडी की फोटो ले ली तब उसने तत्काल अपने मालिक अशोक ग्रोवर जी को फोन कर बताया तो मालिक ने कहा सुपर वाईजर चौबे जी को बुला लो।
उसने उन चारों से कहा कि आप बैठिये हमारे सर आ रहे हैं तब चारों बोले कि जो तुम्हारे होटल में रूके हैं उनकी आईडी सही नहीं मिल रही है तुम लोग अवैध काम करवाते हो इस बात को हम सभी जगह प्रसारित करेंगे। यदि इन सब से बचना है तो शाम तक 1 लाख रूपये हमारे बताये अनुसार भिजवा देना। फिर चारों दो मोटर सायकल में बैठकर चले गये। एक मोटर सायकल का नम्बर एमपी 20 एसी 2788 था तथा दूसरी मोटर सायकल बिना नम्बर की थी।
लगभग 1 बजे उसके होटल का एक कस्टमर आया और होटल में आकर बोला कि तुम लोग कस्टमर का डाटा लीक करवाते हो, मेरे मोबाइल पर कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि तुम गर्लफ्रेंड को लेकर होटल जाते हो मैं माढोताल थाना से बोल रहा हॅू, यदि तुमने मुझे 2 लाख रूपये नहीं दिये तो तुम्हारी गर्लफ्रेंड वाली बात तथा तुम्हारी निजी बातें तुम्हारे घर पर बता दूंगा। तुम्हारी समाज में बदनामी हो जायेगी ओर यह बात किसी को बतायी एवं पैसा नियत समय स्थान पर नहीं आया तो तेरी हत्या करवा देगेें।
मैं इस डर के कारण रिपोर्ट लिखाने नहीं गया कि कहीं रास्ते में मेरे साथ कोई घटना घटित न कर देें। पुलिस घेराबंदी कर रेनाल्ड शोरूम के पास रूपये लेने आये 2 आरोपियों को पकड़ा गया पूछताछ पर अपने नाम अनिकेत केवट उम्र 19 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला प्रेमसागर हनुमानताल एवं आर्यन राय उर्फ बॉबी मराठा उम्र 18 वर्ष निवासी खाई मोहल्ला हनुमानताल बताये। पकड़े गये दोनों आरोपियों से अन्य साथियों के सम्बंध पूछताछ जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।