भोपाल, मध्यप्रदेश। मेरी पहली प्राथमिकता भोपाल और उसके रहवासी ही हैं। भोपाल काफी खूबसूरत शहर है। इसे देश में सबसे व्यवस्थित और मॉडल राजधानी बनाकर ख्याति दिलाना है। स्वच्छता में रैंकिंग कैसे सुधरेगी इसे लेकर मेरे दिमाग में काफी प्लानिंग हैं। जिन्हें इम्पलीमेंट करने के लिए मुझे नगर निगम के हर एक पार्षद अफसरों के साथ ही शहर के लोगों का भी सहयोग चाहिए होगा। यह कहना है नवागत महापौर मालती राय का। महापौर मालती राय शहर में महापौरे के अलावा मौसी नाम से नई पहचान बना रही है। उनको ज्यादातर लोग मौसी बोलते है। उनका कहना है कि मामा और मौसी दोनों मिलकर राजधानी का विकास करेंगे। पेश है राजएक्सप्रेस से बातचीत के मुख्य अंश!
पार्टी के घोषणा पत्र पर कब से अमल होगा?
शपथ ग्रहण करते ही मैं विधिवत काम शुरू कर दूंगी। शपथ होने के बाद जो भी वादे मैंने घोषणा पत्र के माध्यम से शहर की जनता से किए हैं उन पर पूरी फुल प्रूफ प्लानिंग बनाकर काम शुरू कर दिया जाएगा।
राजधानी में सीवेज और निचली बस्ती में पानी भरने की भारी समस्या है इसके लिए क्या प्लान है?
प्लानिंग तो काफी सारी हैं लेकिन उन पर अमल करने से पहले मुझे अफसरों के साथ मीटिंग करना होगी, क्योंकि मैं कुछ भी कहने से ज्यादा काम करने में विश्वास रखती हूं। शहर और उसके रहवासियों से जुड़े हर एक काम की डेटलाइन तय कर उसकी मॉनिटरिंग स्वयं करूंगी ताकि किसी भी काम में कोई कमी न रह जाए।
प्रॉपर्टी टैक्स और पानी के बिल को लेकर क्या राहत दी जाएगी?
देखिए टैक्स में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी होने नहीं जा रही है और न ही मैं जनता पर कोई आर्थिक बोझ डालने जा रही हूं। हां लेकिन जो टैक्स चोरी कर रहे हैं उनको मैं बख्शने के मूड में भी बिल्कुल नहीं हूं। क्योंकि टैक्स के पैसों से ही विकास को गति मिलती है।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सकरी सड़कों को लेकर हमेशा बदलहाल रही है इसको लेकर कोई भविष्य में प्लान?
शहर में मल्टीलेवल पार्किंग बनी हुई है। मैं आपके माध्यम से शहर के नागरिकों से अपील करती हूं कि इनका उपयोग करें। क्योंकि गाड़ीयां पार्किंग में खड़ी होंगी तो सड़कों पर काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी। मैं भी मल्टीलेवल पार्किंग की शत-प्रतिशत उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए अफसरों को निर्देशित करूंगी और समय-समय पर इसका रियल्टी चैक भी कराऊंगी।
बतौर महिला महापौर होने के नाते महिलाओं के लिए कोई ऐसी योजना आपने सोच रखी है जो उन्हें राहत और सहूलियत दे?
मैं शहर की बहन-बेटियों के लिए एक मोबाइल नंबर जारी करूंगी जो सीधे मेरे द्वारा ही रिसीव किया जाएगा। शहरभर की बहन बेटियां बेझिझक मुझसे बात करेंगी और आप यकीन मानिए कि उनकी कोई भी समस्या क्यों न हो उसका यथाशीघ्र निराकण होगा।
नगर निगम की माली हालत खस्ता है। खजाना भरने के लिए क्या प्लान है?
देखिए मेरा फोकस खजाने को भरने से ज्यादा शहर और लोगों से जुड़े हर एक विकास कार्य के लिए धन राशि की कमी नहीं होने देना है। इसके लिए हम नगर निगम की आय के स्रोत बढ़ाने पर फोकस करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।