IPS Transfer : मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल Social Media
मध्य प्रदेश

IPS Transfer : मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS अधिकारियों के तबादले

मध्य प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसी कड़ी में 7 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

  • मध्य प्रदेश में 7 IPS अफसरों को इधर से उधर किया गया

  • गृह विभाग ने जारी किए आदेश

  • जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग

  • भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना का एसपी बनाया गया है

  • पुलिस अधीक्ष पीटीसी इंदौर एवं सेनानी आरएपीटीसी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा का चुनाव के बीच प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है। आए दिन अधिकारियों के तबादले की खबर सामने आती रहती है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसी कड़ी में 7 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग:

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, निमिष अग्रवाल पुलिस उपायुक्त (अपराध) नगरीय पुलिस जिला इंदौर की पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर के पद पर की गई पदस्थापना को निरस्त करते हुए यथावत पूर्व पद पर रखा गया है। भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना का एसपी बनाया गया है। सूरज कुमार वर्मा, पुलिस उपायुक्त (जोन 2) नगरीय पुलिस जिला इंदौर को सेनानी, प्रथम वाहिनी, विसबल इंदौर भेजा गया है।

IPS Transfer : मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS अधिकारियों के तबादले

वहीं, यांगजेन डोलकर भुटिया को सेनानी, प्रथम वाहिनी, विसबल इंदौर से पुलिस अधीक्ष पीटीसी इंदौर एवं सेनानी आरएपीटीसी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आशुतोष बागरी, सहायक पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को सेनानी 17वीं वाहिनी विसबल भिंड भेजा गया है। अभिषेक आनंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन को पुलिस उपायुक्त (जोन 2) नगरीय पुलिस जिला इंदौर में भेजा गया है, वहीं मनोज खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन को भिंड का एसपी बनाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT