भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आज दो दिवसीय आईपीएस (IPS) सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के साथ-साथ पुलिस अधिकारी उपस्थित हैं। सीएम ने कार्यक्रम में पुलिस अफसरों को सम्बोधित करते हुए उनके देश के प्रति जज्बा और समर्पण भाव को सराहा हैं।
पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा : सीएम
सीएम शिवराज ने IPS सर्विस मीट में कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। पंजाब, नॉर्थ ईस्ट, कश्मीर हो, जहां भी आवश्यकता पड़ी, आप गए और शानदार सफलता प्राप्त कर देश की एकता, अखण्डता को बनाये रखने में अपना योगदान दिया। सीएम ने कहा- जरूरत पड़ने पर हमारे जवानों व अफसरों ने जिस तरह से अपने कर्तव्यों का पालन किया, वह हमें गर्व से भर देता है। मुझे प्रसन्नता होती है कि पुलिसिंग के मामले में पूरे देश में हमारी पुलिस का अलग नाम और शान है।
कोविड-19 के दौरान जान हथेली पर रखकर की देश की रक्षा :
आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित IPS सर्विस मीट में महामारी के दौरान पुलिस के समर्पण भाव और देशभक्ति पर गर्व महसूस करते हुए पुलिस की सराहना की। साथ ही उन्होंने पुलिस बलों का उत्साहवर्धन करते हुए सीएम ने कहा- कोविड-19 के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर और सर पर कफन बांध कर चौराहे पर खड़े रहकर जनता की कोई सुरक्षा कर रहा था तो वह हमारे पुलिस के जवान और अधिकारी थे। देशभक्ति और जनसेवा के भाव का अक्षरश: क्रियान्वयन होते मैंने देखा है: CM
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।