राज एक्सप्रेस। गत दिवस पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने भोपाल में आयोजित बैठक में राज्य ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा की। गांव के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। इसी के मद्देनजर जनपद में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सड़क निर्माण से ग्रामीण विकास को और बढ़ावा मिलता है। गाँव के विकास के बिना देश का विकास नही किया जा सकता है। भारत देश गांवों का देश है, यहाँ की अधिकांश जनसँख्या गांवों में रहती है। आधे से अधिक लोगों का जीवन खेती पर निर्भर है।
निर्माण कार्य पूरा न कराने वाले ठेकेदारों का अनुबंध तत्काल निरस्त
उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की गुणवत्ता पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय दल गठित करें। समय सीमा में ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य पूरा न कराने वाले ठेकेदारों का अनुबंध तत्काल निरस्त करके उन्हें ब्लैक लिस्टेड करें।
सड़कें गांव के विकास की संवाहक
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि, ग्रामीण सड़कें गांव के विकास की संवाहक हैं। सड़कों का समय सीमा में निर्माण पूरा होना अनिवार्य है। बैठक में राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमाकांत उमराव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पहले तथा दूसरी चरण में बनायी गयी। 84 हजार 936 किलो मीटर की सड़कों का संधारण किया जा रहा है। मंडी निधि से 250 करोड़ रूपये की लागत से 380 किलो मीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इससे 281 गांव लाभांवित हुये हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई गयी। 10 हजार किलो मीटर लम्बाई की कच्ची सड़कों में से 6707 किलो मीटर सड़कों का डामरीकरण किया गया है। वर्तमान में 428 किलो मीटर सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।