हाइलाइट्स :
सिंगरौली में आप आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज।
ED ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए किया था समन।
Arvind Kejriwal Singrauli Road Show: भोपाल, मध्यप्रदेश। मतदान के पहले सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार का कार्य कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल गुरुवार को सिंगरौली में चुनाव प्रचार करने के लिए रोड शो और जनसभा करेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। गुरुवार को अरविन्द केजरीवाल को ED के सामने पेश होना था लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अरविन्द केजरीवाल ED (प्रवर्तन निदेशालय) के सामने पेश न होकर सिंगरौली में रोड शो करने आएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन को लेकर जवाब देते हुए कहा कि, समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए। इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। सिंगरौली में आप आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है।
अरविन्द केजरीवाल दोपहर 1:30 बजे तक सिंगरौली पहुंचेंगे। यहाँ रानी अग्रवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। उनके साथ पंजाब सीएम भगवंत मान भी रहेंगे। सिंगरोली से रानी अग्रवाल आप आदमी पार्टी से महापौर भी हैं। पिछली बार विधायकी का चुनाव रानी अग्रवाल कुछ वोटों से हार गई थीं। इसके पहले भी अरविन्द केजरीवाल कई बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।