भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में हादसे की खबरें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं, हाल ही में ऐसा ही एक और मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल (Bhopal) के बजरिया थाना इलाके में तीसरी मंजिला से गिरकर मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा :
यह घटना भोपाल के स्टेशन बजरिया थाना इलाके के दुर्गा नगर सेमरा की है। बजरिया थाना इलाके के दुर्गा नगर सेमरा में तीसरी मंजिल से गिरकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि बच्चा अपनी मां और बड़े भाई के साथ पापा को बाय करने बालकनी पर आया था। तभी रेलिंग के बीच से गिरकर उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र विश्वकर्मा भोपाल में दुर्गा नगर सेमरा में पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए से रहते हैं। रोजाना की तरह राजेंद्र काम पर जाने के लिए घर से निकले। तभी उनका डेढ़ साल का बेटा बिहान विश्वकर्मा अपने बड़े भाई और मां के साथ उन्हें बाय करने के लिए बालकनी पर आया। बिहान विश्वकर्मा की रेलिंग पर चढ़कर बाय करने लगा। इसी दौरान रेलिंग से वह नीचे गिर गया। हादसे के तुरंत बाद परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर आए लेकिन यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि, बीते दिनों भोपाल के बागसेवनिया इलाके में दो मंजिला इमारत से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। मासूम बच्चा बालकनी की रेलिंग पर चढ़कर बाहर झांक रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दूसरी मंजिल से नीचे सड़क पर गिर गया, इससे 3 साल के बच्चे के सिर में गंभीर चोट आ गई थी। जिससे बच्चे की मौत हो गई थी।
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी राजधानी भोपाल से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- भोपाल: अचानक मां की गोद से फिसलकर तालाब में गिरा बच्चा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।