हाइलाइट्स:
रतलाम मेडिकल कॉलेज (GMC) पहुंची कोरोना वायरस टेस्ट (RT PCR) की मशीन शीघ्र
अतिशीघ्र शुरू होंगी रतलाम में ही कोरोना वायरस की जाँचे
विधायक काश्यप की पहल पर मिली मशीन
राज एक्सप्रेस। रतलाम मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस टेस्ट (RT PCR) रियल टाइम पीसीआर की मशीन पहुंच चुकी है। जल्द ही ट्रेनिंग एवं फैक्टर किट भी मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध हो जाएंगे। पहले मशीन का कैलिब्रेशन किया जाएगा, कैलिब्रेशन के लिए टेस्ट को क्रॉस चेक करने के लिए सैंपल को एम्स में भी भेजे जाएँगे। उसके पश्चात कोरोना वायरस की जाँच रतलाम मेडिकल कॉलेज में लगना शुरू हो जाएँगी। यह रतलाम शहर के लिए बड़ी उपलब्धि होंगी|
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और इसकी जांच में हो रहे विलंब को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप काफी चिंतित थे। उन्होंने सरकार से देश मे रेपिड टेस्ट किट ऑफ कोरोना की अनुमति जल्द दिलाने का आग्रह भी किया था| जिससे कोरोना जांच के परिणाम जल्द मिल सकते हैं।
विधायक काश्यप ने बताया कि, कोरोना की जांच हेतु इंदौर में एमजीएम कालेज के अलावा 7 और पीसीआर मशीनें हैं। इनमें 2 अरविंदो और सेंट्रल लेब में तैयार भी हैं, लेकिन उन्हें अनुमति देने का कार्य लंबित है। यदि अनुमति दी जाए, तो जांच कार्य दुगुना हो सकता है। इसके अलावा इंडेक्स, अमलतास, सीएचएल, चोइथराम में 5 मशीनों का कार्य सपोर्टिंग रूम आदि के 10-15 लाख के खर्च पर पूर्ण हो सकता है। इससे जांच की क्षमता 7 से 10 गुना बढ़ सकती है। रेपिड टेस्ट किट से कोरोना जांच कुछ ही मिनटों में हो जाएगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।