Madhya Pradesh News: पूरे देश में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी सब्जियों के दाम उछाल पर हैं। जहां टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं, वही अदरक, धनिया, मिर्च केभी खासे महंगे हो गए हैं। ऐसे में बढ़ते सब्जियों के दामों ने आम जनता को महंगाई की मार दी।
बता दें, टमाटर ही नहीं बल्कि कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जहां टमाटर 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तो वहीं अदरक, धनिया, मिर्च के भी बढ़े दाम भी बढ़े है। सब्जियों में स्वाद बढ़ाने वाली धनिया और मिर्च के दाम भी 100 रुपए के आसपास चल रहे हैं। जबकि अदरक और लहसुन 200-300 के आसपास बिक रहा है।
सब्जियों के भाव देखें जाए तो इस समय सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के भाव में नजर आ रहा है। बारिश के चलते टमाटर के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। मध्यप्रदेश के रायसेन में टमाटर 160 रुपए किलो बिक रहा है। ये शहर प्रदेश में टमाटर जिला के नाम से जाना जाता है। यहां से टमाटर देश के अलावा नेपाल, दुबई तक भेजा जाता है। लेकिन, इस बार लागत तक नहीं निकली और किसान कर्जदार हो गए।
ऐसे में मध्यप्रदेश में टमाटर के भाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है। टमाटर 160 रुपए किलो होने पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा और ट्वीट कर कहा कि, "टमाटर हुआ 160 रूपये किलो,बीजेपी की बर्बाद नीतियों ने जनता को रूलाया; शिवराज जी, 35-35 करोड़ में जयचंद ख़रीदने की लागत जनता से वसूल रहे हो ? बजट में आग लगाई है, बीजेपी है तो महंगाई है"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।