इंदौर, मध्य प्रदेश। आज महापौर ने जनप्रतिनिधियों को निगम बजट पर चर्चा, सुझाव के लिए आमंत्रित किया। सांसद, विधायक, महापौर परिषद् के सदस्य इसमें शामिल रहे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि, इस बार का बजट इंदौर को सोलर और डिजीटल सिटी बनाने पर रहेगा। वहीं, यातायात, पार्किंग सहित अन्य मूलभूत समस्याओं के लिए भी पर्याप्त राशि का प्रावधान बजट में किया जाएगा।
नगर पालिक निगम के वर्ष 2023-24 बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ सुझाव की दृष्टि से सिटी बस कार्यालय में बैठक के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव मीडिया से रुबरु हुए। उन्होंने कहा इंदौर नगर निगम के आगामी बजट को लेकर शहर के सभी जनप्रतिनिधियों से हेड की दृष्टि से हमने सुझाव लिए है ताकि शहर में नया क्या हो सके। मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि, इंदौर सोलर सिटी के रूप में भी आगे आए और हम भी चाहते है की इंदौर भी डिजिटल सिटी के रूप में बने। साथ ही खेल और ऐसे सभी विषयों पर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ आज बैठक हुई।
बैठक में उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिए है, चाहे ट्रेफिक की दृष्टि से हो खेल की दृष्टि से हो उन सभी सुझाओं का बजट में समावेश करेंगे। रही बात 29 गांव की, तो पूर्व में एम आई सी मीटिंग में यह निर्णय लिया जा चुका है की 29 गांव और बिजलपुर गांव में आने वार्डो को लेकर एक अलग से सेल बनाया जाएगा। इसमे निर्माण कार्यो की दृष्टि से सीवरेज की दृष्टि से बजट का प्रवधान बाकी वार्डो से ज्यादा होगा। हम कोशिश करेंगे अप्रेल माह के अंत तक नगर पालिक निगम का बजट पेश करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।