इंदौर, मध्यप्रदेश। श्रमिक क्षेत्र में एक किशोर की उल्टी-दस्त से गुरुवार सुबह मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि वो किशोर को इलाज के लिए जिस डॉक्टर के पास ले गए थे, उसने जो इंजेक्शन लगाया था, उसके बाद किशोर के शरीर पर नीले निशान पड़ गए थे और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया। इसको लेकर परिजनों ने डॉक्टर की क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बड़ी संख्या में मृतक किशोर के परिजन और मोहल्ले वाले अस्पताल मे हंगामा करने पहुंचे थे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों से शिकायत लेकर किशोर का पोस्टमार्टम एमवायएच में कराया है। परिजनो को आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
मामूली उल्टी-दस्त की शिकायत थी :
देव नगर, पालासिया निवासी अमितेष पिता थावर यादव (17 वर्ष) को उल्टी-दस्त की शिकायत पर परिजन इलाज के लिए बुधवार शाम को नीलकमल टॉकीज के पास स्थित भंडारी क्लीनिक में इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। अमितेष के मामा आकाश यादव ने बताया कि अमितेष को मामूली उल्टी-दस्त की शिकायत थी। क्लीनिक पर अमितेष को इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद परिजन उसे घर लेकर आ गए थे। गुरुवार सुबह अमितेष की मौत हो गई। उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था। गलत इंजेक्शन के कारण ही उसकी मौत हुई है। शव लेकर परिजन भंडारी क्लीनिक भी पहुंचे थे, लेकिन क्लीनिक बंद था।
परिजनों ने किया जमकर हंगामा :
बड़ी संख्या में परिजन अमितेष का शव लेकर भंडारी क्लीनिक पहुंचे थे। यहां उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची, परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बड़ी संख्या में मौजूद महिलाएं शांत नहीं हो रही थी। बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा-बुझाकर घर भेजा। परिजनों ने एक लिखित शिकायत थाना तुकोगंज में दर्ज की है। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर अमितेष का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों को आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आने के बाद यदि अमितेष की गलत इंजेक्शन के कारण मौत हुई होगी, तो दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि क्लीनिक का संचालन डॉ. पंकज भंडारी करते हैं, यहां उनके पिता डॉ. विमल भंडारी भी प्रैक्टिस करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।