इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में आत्महत्या के कदम बढ़ते ही जा रहे है। इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। अब ताजा मामला इंदौर से सामने आया है, इंदौर के रीजनल पार्क में तीन छात्राओं ने देर शाम जहर खा लिया, इनमें दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।
तीन छात्राओं ने जहर खाया-
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को स्कूल से बंक मार रीजनल पार्क गईं तीन छात्राओं ने जहर खा लिया, जिसके बाद एक रिक्शा चालक ने गंभीर अवस्था में देख तीनों को अस्पताल भिजवाया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, इनमे से दो की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि एक का उपचार चल रहा है, पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
दोस्त-परिवार से परेशान होकर खाया जहर :
बताया जा रहा है कि, एक ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर खाया। जबकि दूसरी ने दोस्ती के चलते जहर खाया। पुलिस के मुताबिक पलक, पूजा और आरती ने शाम को जहर खा लिया, तीनों को लगभग आधे घंटे बाद एमवाय अस्पताल लेकर आया गया। यहां, हालत बिगड़ने पर पूजा और पलक की मौत हो गई। जबकि आरती का उपचार चल रहा है।
मौत से पहले पलक ने बयान में बताया था कि, उसका उसके दोस्त से झगड़ा हो गया था, इसलिए उसने जहर खाया।
वहीं मौत से पहले पूजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह परिवारवालों से परेशान थी, इसलिए जहर खाया।
जांच में जुटी हुई है पुलिस-
इस मामले की जानकारी पुलिस ने छात्राओं के परिवारवालों को दी है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। बताते चलें कि एमपी में अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आत्महत्या की घटनाओं का भी ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।