इंदौर, मध्यप्रदेश। बल्ला कांड इंदौर का बहुचर्चित मामला है, इंदौर के बहुचर्चित बल्ला कांड में नया मोड़ आ गया है। बता दें कि आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ बल्ले से मारपीट की शिकायत करने वाले नगर निगम के अधिकारी अपने बयान से पलट गए हैं। कोर्ट में अधिकारी ने कहा कि मुझे नहीं पता किसने पीटा था।
अपनी शिकायत से पलटे अधिकारी :
बल्ला कांड में अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ शिकायत करने वाले अधिकारी अब अपने ही बयान से पलट गए हैं। आकाश विजयवर्गीय ने जिस निगम अधिकारी को बल्ले से पीटा था उन्होंने अब कोर्ट में कहा है कि उन्हें यह नहीं पता कि बल्ले से किसने उनकी पिटाई की।
सन 2019 को हुई इस घटना में विजयवर्गीय भी हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि इंदौर के गंजीकंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर भवन ढहाने की मुहिम के दौरान हुए विवाद में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का निगम के अधिकारियों से विवाद हो गया था। आरोप है कि उन्होंने नगर निगम के तत्कालीन भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस को बैट से पीट दिया था। सन 2019 को हुई इस घटना में विजयवर्गीय गिरफ्तार भी हुए थे।
अधिकारी कोर्ट में बोले–मुझे नहीं पता किसने पीटा था
इस मामले में अब तक की सुनवाई भोपाल के विशेष न्यायालय में चल रही थी, इस संबंध में इंदौर में विशेष न्यायालय गठित होने के बाद शुक्रवार को विजयवर्गीय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले निगम अधिकारी का प्रतिपरीक्षण हुआ। इसमें नगर निगम के अधिकारी कोर्ट में बयान से पलट गए। नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि घटना के वक्त वे मोबाइल पर बात कर रहे थे। उन्हें नहीं पता कि उन्हें बल्ला किसने मारा था क्योंकि बल्ला पीछे से चला था। इस मामले में अब 25 फरवरी को अन्य गवाहों के बयान होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।