इंदौर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां धीरे-धीरे थमता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संकट के बीच अनलॉक की प्रक्रिया को बेहतर करने के प्रयास प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं इस बीच ही आज मंगलवार कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन पर चोइथराम मंडी क्षेत्र में बड़े स्तर पर सेनिटाइजेशन करने समेत अन्य कार्य किए गए हैं।
कलेक्टर सिंह ने चोइथराम मंडी अध्यक्ष को दिए निर्देश
इस संबंध में, कलेक्टर मनीष सिंह ने चोइथराम मंडी अध्यक्ष को निर्देश दिए की आगामी तीन दिवस में मंडी में कार्यरत सभी हमाल, मुनीम सहित समस्त कर्मचारियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। बिना वैक्सीनेशन के किसी भी कर्मचारी को मंडी में प्रवेश नहीं दिया जाए। वहीं इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के संबंध में व्यापारियों के साथ चर्चा की है।
ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का कलेक्टर सिंह ने लिया जायजा
इस संबंध में, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने आज तेजाजी नगर स्थित ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यहां वैक्सीनेशन कराने आ रहे नागरिकों से चर्चा की। बताते चलें कि, इसमें बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सिनेशन किया जा रहा है। बताते चलें कि, कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा धारा-144 के तहत इंदौर जिले में वर्तमान प्रभावशील कोरोना कर्फ्यू के चलते अतिरिक्त गतिविधियों को प्रतिबंध मुक्त करने का आदेश जारी किए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।