गर्मी में छः करोड़ की बिजली बनाएगी इंदौर की छतें सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

इंदौर : गर्मी में छः करोड़ की बिजली बनाएगी इंदौर की छतें

इंदौर, मध्यप्रदेश : स्मार्ट और आत्म निर्भरता के लिए हर संभव प्रयास करने वाले इंदौर शहर में छतों से बिजली बनाने में भी लोगों द्वारा रूचि ली जा रही है।

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्यप्रदेश। स्मार्ट और आत्म निर्भरता के लिए हर संभव प्रयास करने वाले इंदौर शहर में छतों से बिजली बनाने में भी लोगों द्वारा रूचि ली जा रही है। हर माह इस दिशा में पैनल्स लगाने वालों की संख्या बढ़ रही है। मार्च पहले सप्ताह में यह संख्या 1000 है, यह अप्रैल तक 1200 को पार कर जाएगी। इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु में ही इंदौर शहर की छतों से लगभग सात करोड़ रूपए की बिजली बनेगी।

शहर में शासन के सहयोग से अपने परिसरों की छतों का बिजली बनाने में इस्तेमाल करने वालों की संख्या में सतत बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले वर्ष मार्च से लेकर इस वर्ष फरवरी तक 300 से ज्यादा लोगों ने अपने यहां सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए है। ये संयंत्र 2 किलो वाट से लेकर 20 किलो वाट तक है। ये सभी संयंत्र घर, बहुमंजिला इमारत, कार्यालय की छत, शासकीय छत, कारखाने की छत इत्यादि स्थानों पर लगे है। नगर निगम ने भी सभी कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की छतों पर एक हजार से ज्यादा पैनल्स लगाए है। इस तरह हर उपभोक्ता अपने यहां छतों का इस्तेमाल बिजली बनाने में कर रहा है। शहर में अभी लगभग 1000 स्थानों से नेट मीटरिंग के तहत बिजली उत्पादन हो रहा है। यह आंकड़ों में देखा जाए तो लगभग 22 लाख यूनिट प्रतिमाह होता है। मार्च से लेकर मई में सूरज की किरणों की उपलब्धता दैनिक औसत 13 घंटे होगी। इस अवधि में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन होता है। इन तीनों माह में उत्पादन 33 लाख यूनिट प्रतिदिन तक पहुंचने की संभावना है। इस तरह लगभग 95 लाख से 1 करोड़ यूनिट तक की बिजली गर्मी में इंदौर की छतों के माध्यम से बनेगी। इस बिजली की बाजार कीमत छः करोड़ से ऊपर रहेगी।

यहां सबसे ज्यादा बढ़त :

शहर में सबसे ज्यादा महालक्ष्मी नगर, विजय नगर, सत्य सांई स्कूल के पास, बसंत विहार, सांई कृपा आदि में लोगों द्वारा छतों के सदुपयोग से बिजली बनाने में रूचि ली गई है। यहां कुल 150 से ज्यादा लोगों ने पैनल्स लगाए है। इनकी क्षमता दो मैगावाट के करीब है। सुदामा नगर, वैभव नगर, वीआईपी परस्पर, छावनी, सैफी नगर, सिंधी कालोनी, सपना संगीता रोड, गुमाश्ता नगर, वैशाली नगर, उषा नगर, रानी सती गेट, मालवा मिल, स्कीम नंबर 71, स्कीम 78 आदि में काफी लोगों ने इस दिशा में सफलता पूर्वक परिसरों का उपयोग किया है।

इनका कहना है :

कंपनी क्षेत्र के इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम आदि शहरों में नेट मीटरिंग सोलर पैनल्स लगाने वालों की संख्या बढ़ रही है। इंदौर में यह बढ़ोत्तरी गति सबसे ज्यादा है। कंपनी अधिकारी नेट मीटरिंग के प्रकरणों का तेजी से मंजूर करते है, ताकि छतों से प्राप्त बिजली की गणना एवं लाभ जल्दी से मिले।
अमित तोमर, एमडी मप्रपक्षेविविकं, इंदौर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT