इंदौर, मध्यप्रदेश। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम चार माह में अब तक कुल 890 करोड़ यूनिट बिजली का गुणवत्ता पूर्वक वितरण किया है। वहीं शहर में इस दौरान औसत 22 फीसदी वृद्धि रही, इंदौर शहर में चार माह के दौरान कुल 130 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि चार माह के दौरान इंदौर शहर में 22 फीसदी बिजली की मांग गत वर्ष समान अवधि की तुलना में ज्यादा रही, इसी के अनुरूप बिजली वितरित हुई। चार माह में इंदौर शहर में 130 करोड़ यूनिट यानि प्रति दिन एक करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली का औसत वितरण हुआ। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इंदौर ग्रामीण में 19 फीसदी ज्यादा आपूर्ति हुई। रतलाम-शाजापुर में पौने 12 फीसदी, उज्जैन और देवास में साढ़े 11 फीसदी मांग गत वर्ष की तुलना में ज्यादा रही। श्री तोमर ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष के बीते चार माह में पिछले वर्ष जहां मालवा और निमाड़ में कुल 790 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ था, वह इस वर्ष समान अवधि में 890 करोड़ के करीब रहा है। इस तरह कंपनी क्षेत्र में 12 फीसदी और इंदौर शहर में 22 फीसदी बिजली गत वर्ष समान अवधि की तुलना में ज्यादा वितरित हुई है।
सतत ले रहे फीडबैक :
ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार कंपनी के काल सेंटर द्वारा प्रतिदिन 500 उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। फीडबैक में 99 फीसदी से ज्यादा उपभोक्ता सेवाओं से संतुष्ट दिखाई दिए। जिन उपभोक्ताओं के फीडबैक लिए जाते है, इनके मोबाइल नंबर आईटी शाखा से रेंडम आधार पर चयऩ किए जाते है।
कहां कितनी ज्यादा बिजली वितरित की गई :
इंदौर शहर में गत वर्ष 105 करोड़ यूनिट हुई वितरित, इस वर्ष 130 करोड़ यूनिट हुई वितरित।
इंदौर ग्रामीण में गत वर्ष 113 करोड़ यूनिट हुई वितरित, इस वर्ष 135 करोड़ यूनिट हुई वितरित।
उज्जैन जिला में गत वर्ष 76 करोड़ यूनिट हुई वितरित, इस वर्ष 85 करोड़ यूनिट हुई वितरित।
रतलाम जिला में गत वर्ष 45 करोड़ यूनिट हुई वितरित, इस वर्ष 50 करोड़ यूनिट हुई वितरित।
देवास जिला में गत वर्ष 67 करोड़ यूनिट हुई वितरित, इस वर्ष 75 करोड़ यूनिट हुई वितरित।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।