Rain Water Harvesting System: इंदौर। भू-जल संरक्षण अभियान को दृष्टिगत रखते हुए, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग हेतु सीटी बस आफिस में मंगलवार को आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में आयुक्त ने पूर्व में नगर निगम इंदौर द्वारा शहर में 1 लाख से अधिक रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम शहरवासियो के सहयोग से करने लगाने की प्रशंसा करते हुए, आगामी 1 माह में क्षेत्रीय जोनल अधिकारी को अपने जोन क्षेत्र के रहवासी संगठन, होटल, रेस्टोरेन्ट, मॉल, व्यवसायिक संस्थान व अन्य स्थानों पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये बैठक कर प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी संबंधितो को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिये तकनीकी व अन्य सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जोनल अधिकारी अपने अधीनस्थ को दिए गए लक्ष्यानुसार रेन वॉटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिये प्रेरित भी करेगे। बैठक में आयुक्त ने कहा कि रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भू जल संरक्षण के लिए आवश्यक है, यह शहरहित का विषय है। इसके लिए संपत्ति कर में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।
आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा भू-जल संरक्षण अभियान को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के भू-जल स्तर को बढाने के उददेश्य से नागरिको को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये प्रेरित करने के लिये विभिन्न रहवासी संगठन व अन्य व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक कर प्रेरित करने के भी जोनल अधिकारी व अन्य को निर्देशित किया गया। साथ ही आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना नैतिकता के साथ ही शहर हित का काम है, इसे लगाने पर निगम द्वारा संपत्ति कर में किसी भी प्रकार की कोई छूट प्रदान नहींं कि जाएगी। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिये निगम द्वारा तकनीकी सलाह व संबंधित एजेंंसी से समन्वय कराया जाएगा, ताकि रहवासी को रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने में कोई परेशानी ना हो।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारी व पीएचई के अधिकारियों को निदेशित किया कि ग्रीष्मकाल के दौरान किन-किन वार्डों में जलप्रदाय की समस्या आ रही है, किन-किन क्षेत्रो में वॉटर टैंकर पर जलप्रदाय का अत्यधिक दबाव है, ऐसे क्षेत्रो को चिंहित करें। साथ ही इन स्थान पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिये अधिक से अधिक नागरिकों व संगठनो को प्रेरित करे। साथ ही जोन क्षेत्रांतर्गत स्थित वॉटर बॉडीस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण हैं तो उन्हें अतिक्रमण से मुक्त कर, ऐसे जल स्त्रोत को संरक्षित करे, ताकि वर्षाकाल के दौरान जल संग्रहण कर उपयोग किया जा सके। आयुक्त द्वारा विगत वर्षा में शहर में बनाए गए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की समीक्षा करते हुए, समस्त जोनल अधिकारी के साथ ही भवन अधिकारी-भवन निरीक्षक को निर्देशित किया कि आपके जोन/वार्ड क्षेत्र में स्थित रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की पीट चलायमान हो, इसका वार्षिक संधारण कार्य किया जाना है, इसके लिये संबंधित को प्रेरित कर, पीट का संधारण कार्य कराएं, ताकि वर्षाकाल के दौरान उक्त पिट चलायमान होकर, वर्षाजल संग्रहण हो सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।