इंदौर, मध्यप्रदेश। आईसीएआई आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में एमएसएमई यात्रा निकाल रहा है। यह यात्रा देश के 75 प्रमुख शहरों से निकलेगी। आईसीएआई की इंदौर सीए शाखा के वाइस चेयरमैन अतिशय खासगीवाला और सचिव सीए रजत धानुका ने बताया कि इस यात्रा के तहत चलने वाली बस इंदौर में सोमवार 29 अगस्त को आईसीएआई इंदौर शाखा पर आएगी। इसी आयोजन में एक मेले का आयोजन इंदौर सीए शाखा में किया जा रहा है।
कई सुविधाएं दे रही सरकार :
एमएसएमई को कई सुविधाएं जैसे सब्सिडी, ऋण दरों में छूट, त्वरित लोन, बिना सिक्योरिटी के लोन आदि कई सुविधाएं सरकार द्वारा दी जाती है। इन सुविधाओं को लेने के लिए उद्यम आधार पंजीयन आवश्यक होता है, लेकिन कई व्यवसाई को यह जानकारी नही होती है, इन्ही उद्देशयो को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमे उद्यम आधार का पंजीयन, लोन की जानकारी, डीआईसी संबंधित जानकारी आदि आमजनों को बिना किसी शुल्क के सीए सदस्यो, डीआईसी, सिडबी, एसबीआई आदि के पधाधिकारी द्वारा दी जाएगी। शहर के सभी व्यवसाई इसका लाभ ले सकते है।
सीए शाखा देगी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी :
एमएसएमई में पंजीयन होने से मिलने वाले लाभों में सबसे महत्वपूर्ण सप्लाई (माल एवं सेवा) के विरुद्ध भुगतान का प्रावधान है। यदि कोई एमएसएमई पंजीकृत व्यवसाई सप्लाई करता है तो उसके विरुद्ध पैंतालीस दिन के भीतर भुगतान करना जरूरी है, भुगतान नहीं करने पर ऐसे व्यापारी पर जिसने समय पर भुगतान नहीं किया है उस पर आरबीआई ब्याज दर से तीन गुना रेट से ब्याज की देयता आ सकती है। सस्ती पूंजी तक पहुंच की कमी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के सामने एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में सीए शाखा उन सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देगी जो इस पूँजी की समस्या को कम कर सकती हैं। ऐसी सरकारी योजनाएं जो व्यवसायों या सेवा प्रदाताओं के वित्तपोषण में मदद करती हैं।
लोन पर देंगे जानकारी :
लोगों में यह भ्रम है केवल किसी वस्तु के उत्पादक या निर्माता ही एमएसएमई में आते है जो की सही नहीं है यहां तक की सेवा प्रदाता भी इसमें पंजीकृत हो सकते है। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में शाम में सीए आनंद सकलेचा एमएसएमई को मिलने वाले लोन पर उद्बोधन देगे साथ ही डीआईसी, सिडबी, एसबीआई, एमएसएमई विभाग आदि के पधाधिकारी भी संबोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।