इंदौर, मध्यप्रदेश। राज एक्सप्रेस के राज गरबा महोत्सव के अंतिम दिन इंदौरियंस का सैलाब ला ओमनी परिसर में उमड़ गया। इस दौरान 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौजूदगी में माता रानी की आराधना में गरबा खेला गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने धोती-कुर्ता, कोटी, चनिया चोली, कांच और कौड़ियों से जड़ी यूनिक ड्रेस पहनकर पार्टिसिपेट किया। डीजे और ढोल की धुनों के साथ पारंपरिक गरबा गीतों, पंजाबी, राजस्थानी, कश्मीरी फ्री स्टाइल डांस ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। ढोल की थाप पर हजारों की संख्या में इंदौरियंस के पैर एक साथ उठने लगे, मंगलवार की देर शाम से शुरु हुआ गरबा महोत्सव का माहौल हर्ष और उल्लास से सराबोर हो गया।
लोक रंगों के मेले के साथ जायकों का मेला भी लगा :
विजय नगर स्थित लॉ ओमनी परिसर में चल रहे राज एक्सप्रेस के राज गरबा महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ। महोत्सव में लोक रंगों के मेले के साथ-साथ जायकों का भी मेला सजाया गया। परिसर में चल रहे गरबा महोत्सव ग्राउंड पर विभिन्न डिशेज का जायका इंदौरियों ने लिया। ग्राउंड पर ही अलग हिस्से में फूड झोन बनाया गया है। अंतिम दिन कोई मोर पंख पहनकर आया तो, कोई रावण के गेटअप में नजर आया। किसी ने हाथों में छाता लिए हुए था तो कोई ठेठ आदिवासी लुक में नजर आया।
कई तरह के गेटअप में पहुंचे प्रतिभागी :
15 मिनट के भक्तिरस के साथ जब आरती पूरी हुई तो करीब दो हजार प्रतिभागी कई तरह के गेटअप में गरबा सर्किल में पहुंचे। शुरुआत हुई 16 ताल के पहले राउंड से। इसके बाद युवाओं का जोश बढ़ता ही चला गया और मां की आराधना में सभी इतने लीन हो गए कि एक घंटे तक बगैर रुके कदम थिरकते ही रहे। अंतिम दिन जोश और उत्साह के साथ ही अलग-अलग परिधानों, फैशन और अपने अंदाज का कॉम्पीटिशन नजर आया। गरबा महोत्सव में दिखाए हुनर और टैलेंट के लिए पार्टिसिपेंट्स को अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
एक नजर में गरबा :
पारंपरिक गानों के साथ डीजे मिक्स पर थिरकता यूथ मस्ती में खोया नजर आया।
हाथों में डांडिया, आंखों पर चश्मा, थप-थप करते कदम।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अलग-अलग तरह के यूनिक ड्रेस में नजर आए।
भगवान कृष्ण का मॉडर्न रूप, मां काली, मोर पंख पहने युवती तो वहीं कुछ प्रतिभागी बन दुश्मनों का अंत करते हुए नजर आया। वहीं कुछ बंगाली, तो कुछ महाराष्ट्रीयन गेटअप में आई।
अलग-अलग गरबा स्टेप्स के साथ फ्री स्टाइल डांस।
यूथ की खास डिमांड पर कच्छी गरबा मूव्स, कोंडी, पांचीयु किए गए तैयार।
राज गरबा महोत्सव में थिरके हजारों इंदौरियंस।
5 घंटे तक चढ़ा रहा भक्ति और संस्कृति का रंग।
50 से अधिक गाने प्ले किए गए पांच घंटे के दौरान।
इन्होंने बनाया खास :
प्योराश्योर, अशोक ई-वल्र्ड, एलआईसी, आईनोक्स, आईपी फ्यूल्स स्टेशनंस, ब्लेसिना कॉस्मेटिक, जी-9 ग्राफिक्स, भानु द हेयर स्टूडियो एंड एकेडमी, अवंतिका गैस लिमिटेड, मिलेनियम इंफ्रा, गिफ्ट स्पांसर ओलिविया, धामेजा मसाले, रीमेयर-ब्यूटी एंड हेल्थ केयर, स्वदेश न्यूज।
इन्होंने बढ़ाई शोभा :
राज गरबा महोत्सव के अंतिम दिन शहर के तमाम प्रतिष्ठित नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। महोत्सव में मुख्य रुप से अवंतिका गैस लिमिटेड के एमडी अनुपमजी, अवंतिका गैस लिमिटेड के डायरेक्टर कमर्शिलय गजेंद्र परमार, प्योराश्योर से पीयूष जैन उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।