अब एमजीएम में आधार से लिंक अटेंडेंस लगेंगी सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Indore : अब एमजीएम में आधार से लिंक अटेंडेंस लगेंगी, 24 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा अनिवार्य

इंदौर, मध्यप्रदेश : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जो बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली जा रही हैं, उसे अब आधार से लिंक करना अनिवार्य है। इसके लिए 24 सितंबर तक संपूर्ण स्टाफ को रजिस्ट्रेशन कराना है।

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कॉलेज काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के संबंध में डीन डॉ. संजय दीक्षित द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और कुछ विभागों द्वारा प्रिजेंटेशन भी दिया गया। साथ ही अन्य रुटीन मुद्दों पर भी चर्चा हुई और निर्णया लिया गया।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जो बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली जा रही हैं, उसे अब आधार से लिंक करना अनिवार्य है। इसके लिए 24 सितंबर तक संपूर्ण स्टाफ को रजिस्ट्रेशन कराना है। डॉ. दीक्षित ने बताया कि अब तक करीब 450 स्टॉफ ने आधार से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। अन्य स्टाफ और फेकल्टी का रजिस्ट्रेशन जल्द किया जाएगा।

इमरजेंसी मेडिसिन में शुरू होगा पीजी कोर्स :

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी मेडिसन में पोस्ट ग्रेज्युएट (पीजी) कोर्स शुरू किया जाएगा। वर्तमान में इस विभाग में पीजी सीटें स्वीकृत नहीं है। अब एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा इस विभाग में पीजी कोर्स के लिए सभी तैयारियां कर ली है और इसके लिए कॉलेज काउंसिल में भी सहमति हो गई है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में करीब 30-35 पीजी सीटें और बढ़ाया जाना है। इसको लेकर भी चर्चा हुई। जिन विभागों में पीजी सीटें बढ़ाई जाना है। इनमें रेडियो डायग्नोस्टिक, रेडियो थैरेपी, पीडियाट्रिक, पैथालॉजी आदि शामिल हैं। डॉ. दीक्षित ने बताया कि बैठक में सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की पेंडेंसी को लेकर भी चर्चा हुई और संबंधित विभागों को जल्द इसे दूर करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सेंट्रल लाइब्रेरी, स्री एवं प्रसूति रोग विभाग में अपना प्रिजेंटेशन भी दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT