इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर शहर के सबसे बड़े एमवायएच सरकारी अस्पताल से 16 नवंबर को एक दिन का बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसमें बच्चा चोरी होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया था, वहीं इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई थी, आज यानि शुक्रवार की सुखद खबर सामने आए है कि एमवायएच से चोरी किए नवजात सुबह सकुशल मिल गया है।
चोरी किए नवजात को आरोपी आज थाने के पास छोड़ गए :
जानकारी के मुताबिक महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) से हुआ नवजात 5 दिन बाद शुक्रवार को मिल गया। आरोपी ने बच्चे को संयोगितागंज पुलिस थाना परिसर में छोड़ गए, तभी सुबह निगम के सफाई कर्मी पहुंचे और परिसर की सफाई करने लगे तो एक महिलाकर्मी ने बच्चे को देखा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल।
पुलिस ने बच्चा मिलने की सूचना दी है। हमने अभी बच्चे को नहीं देखा है। देखने के बाद ही संतुष्टि होगी।परिजन मयूर ने बताया-
बताते चलें कि पुलिस की सख्ती के कारण आरोपी ने डर से नवजात को थाने के पास लाकर छोड़ दिया है, जानकारी मिली है कि नवजात को सुबह छह बजे के करीब छोड़ा गया है। इस मामले में पुलिस मामले में CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।पुलिस का दावा- जल्द बच्चा चुराने वाली का खुलासा होगा, वही एमवायएच से बच्चा चोरी मामले में एसटीएफ ने भी शुरू की जांच कर दी है।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबरें-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।