इंदौर। नेशनल एर्किडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल एंड हेल्थकेअर प्रोवाइड (एनएबीएच) की चार सदस्यीय टीम ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में देश के प्रतिष्ठित प्रमाणीकरण देने के लिए अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए तीन दिवसीय निरीक्षण पूरा किया। एनएबीएच के मूल्यांकनकर्ता 24 मार्च को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे और 670 बिन्दुओं को परखने के लिए तीेन दिन तक निरीक्षण जारी रखा यदि सब कुछ सही रहा, तो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा में सुधार के लिए प्रमाणीकरण रखने वाला एकमात्र सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन जाएग। इसके मानकों को अन्य वैश्विक स्वास्थ्य सेवा मान्यता मानकों के अनुरूप मान्यता दी जाएगी।
उम्मीद पर खरे उतरे, प्रमाणीकरण मिलने की पूरी उम्मीद
अस्पताल प्रशासन ने पिछले साल अस्पताल के 150 बिस्तरों पर एनएबीएच प्रमाणीकरण के लिए आवेदन किया था, जिस पर टीम के सदस्यों ने प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक सुविधाओं की जाच की। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, वड़ोदरा, चेन्नई, आनंद और ताडोंग के एनएबीएच की टीम ने अस्पताल की सुविधाओं को परखने के लिए निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या देखी। साथ ही नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों से बात की। उपकरण, साफ-सफाई, मरीजों की सुरक्षा और संरक्षा, और मरीजों के साथ संचार को आसान बनाने के तरीकों का निरीक्षण किया और इसको लेकर छानबीन की। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से हमने प्रतिष्ठित प्रमाणन के लिए आवेदन किया था।
मूल्यांकन किया गया है और मूल्यांकनकर्ताओं ने सुविधाओं के साथ अपनी संतुष्टि व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि एनएबीएच के मापदंडों पर हम खरें उतरेंगे और अस्पताल को एनएबीएच का प्रमाणीकरण मिल जाएगा। डॉ. दीक्षित ने कहा कि प्रारंभिक मान्यता मिनले के बाद हम अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाएंगे। अस्पताल प्रमाणन प्राप्त करने के बाद, अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना के तहत 25 प्रतिशत अधिक धनराशि मिलेगी और वह डिफ़ॉल्ट रूप से सीजीएचएस के अंतर्गत आ जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।