इस मुहिम के साथ सांसद लालवानी ने चलाई साइकिल Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

बढ़ेगी इम्युनिटी,हारेगा कोरोना: इस मुहिम के साथ सांसद लालवानी ने चलाई साइकिल

इंदौर, मध्यप्रदेश: आज नमो-नमो शंकरा संस्था के बैनर तले सदस्यों समेत सांसद शंकर लालवानी ने सांकेतिक रूप से साइकिल रैली निकालकर फिट इंडिया का संदेश दिया गया।

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जहां प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है तो वहीं लोगों द्वारा संक्रमण से लड़ने के उपाय अपनाए जा रहे हैं इस बीच ही इंदौर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुए फिट इंडिया अभियान का असर दिखा जिसमें आज नमो-नमो शंकरा संस्था के बैनर तले सांकेतिक रूप से साइकिल रैली निकालकर फिट इंडिया का संदेश दिया गया। जिसमें सांसद शंकर लालवानी ने भी साइकिल चलाई।

रैली में लोगों को पर्यावरण बचाने का भी दिया संदेश

इस संबंध में, शहर के राजबाड़ा चौराहे से रीगल तिराहे तक यह साइकिल रैली निकाली गई थी जहां कोरोना समेत लोगों को पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया गया। जिसे लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद योग और प्राणायाम के साथ साइकिल के प्रति भी लोगों में जागरूकता आई है। साथ ही कहा कि, कोराेना के इस माहौल में तंदुरस्त रहने का और कोरोना को भगाने का सबसे अच्छा साधन अपनी इम्युनिटी को बढ़ाना है।

साइकिल ट्रैक बनाने की उठाई मांग

इस संबंध में, सांसद लालवानी ने कहा कि, मेरी नगर निगम से मांग है कि अब जो भी नई सड़कें बन रहीं हैं, उनमें साइकिल ट्रैक बनाने का प्रावधान भी रखा जाए। बरहाल आने वाले समय में साइकिल की मांग और बढ़ने वाली है। इसके साथ ही फिट रहने के लिए साइकिल चलाना जरूरी है मै खुद प्रतिदिन साइकिल चलाता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT