इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का संकट जहां अब थमता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच कोरोना से जुड़ी राहत की खबर भी सामने आती जा रही हैं इस बीच ही शहर के एमवायएच की नई ओपीडी बिल्डिंग में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरुआत बुधवार से हाे गई , जो मप्र में इस प्रकार की यह पहली ओपीडी मानी जा रही है।
कोरोना से डिस्चार्ज हुए मरीजों के लिए शुरू की ओपीडी
इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना के गंभीर मरीज डिस्चार्ज होकर पहुंचे हैं जिन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर ही कोविड ओपीडी शुरू करने तैयारी की गई है। जिसके तहत कई कोविड अस्पतालों में पोस्ट कोविड क्लिनिक या रिकवरी क्लिनिक के नाम से ओपीडी शुरू की जा रही है।
एमवायएच के डीन ने दी जानकारी
इस संबंध में, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित और मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. वीपी पांडे ने बताया कि कोरोना बीमारी से ठीक हुए मरीजों में शारीरिक कमजोरी, दिल की धड़कन बढ़ना, श्वांस की तकलीफ सहित अन्य कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। जिसे लेकर ओपीडी में ठीक हो चुके मरीजों का परीक्षण किया जाएगा। मरीजों को किस तरह की समस्याएं आ रही हैं, उसका डेटा एनालिसिस भी किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।