मंत्री सिलावट ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री सिलावट ने मांगलिया में बन रहे कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर जिले का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर मांगलिया में स्थापित किया गया है, इस बीच आज जल संसाधन मंत्री तुलसी ने कोविड केयर सेंटर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया।

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों का सिलसिला तेजी से बरकरार है, वहीं दूसरी ओर कोरोना को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, इस बीच कोरोना संकट से जूझ रहे मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। वही इंदौर जिले का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर मांगलिया में स्थापित किया गया है, आज जल संसाधन मंत्री तुलसी ने अधिकारियों के साथ कोविड केयर सेंटर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया।

सिलावट ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया :

मिली जानकारी के मुताबिक आज इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मांगलिया स्थित विद्या भवन पब्लिक स्कूल में बन रहे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया एवं सम्बंधित अधिकारी व डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान राजेश सोनकर, कलेक्टर मनीष, डॉ निशांत खरे एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं इस बीच जल संसाधन मंत्री तुलसी ने जनता के अनुशासन को सलाम किया! जल संसाधन मंत्री तुलसी ने कहा कि "मेरा गांव कोरोना मुक्त अभियान" के अंतर्गत जनता कोरोना की रोकथाम को लेकर बनाई गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रही है। ग्रामवासी अपने अपने गाँव की सीमा को बंद कर रहे है और आमजनों को कोरोना गाइडलाइन के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

बताते चलें कि प्रदेश में घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं प्रदेश में काेराेना की बढ़ती रफ्तार होने के साथ ही सख्ती भी होती जा रही है, इस बीच कई मंत्री अपने अपने जिले में आकर कोरोना हालातों का जायजा ले रहे हैं।

एमपी में तेजी से कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है, मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है वहीं बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के कई शहरों में लाॅकडाउन भी बढ़ाया है, एमपी में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए कई प्रयास जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT