इंटर्नशिप विद् मेयर योजना  RE - Indore
मध्य प्रदेश

Indore News : महापौर का इंटर्नशिप विद मेयर फॉर्मूला आया एक्शन में, 350 छात्रों ने शुरू की इंटर्नशिप

स्टूडेंट्स ने अलग अलग डिपार्टमेंट मे जा कर अपना कार्य अनुभव लेना शुरू कर दिया है, यह बहुत ही अनूठा और स्टूडेंट्स को एक नया एक्पीरियंस देगा साथ ही हमें भी इनोवेटिव आईडिया मिलेंगे।

Mumtaz Khan

इंदौर। कहा जाता है की राष्ट्र एवं विश्व की प्रगति का आधार युवा हैं। युवाशक्ति अपने नवाचारों, दृढ़-संकल्प एवं सामर्थ्य से देश एवं विश्व को विकास के पथ पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंटर्नशिप विद् मेयर की नींव रखी है। सोमवार से इंटर्नशिप विद् मेयर विधिवत की शुरुआत हो चुकी है ।योजना में चयनित युवाओं से महापौर ने चर्चा कर इंदौर नगर पालिक निगम से जुड़कर विभिन्न नवाचारों को आत्मसात करने तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इंटर्नशिप विद् मेयर इंदौर के युवाओं को गवर्मेंट के काम के,गवर्नेंस के काम के साथ ही अपनी अपनी फ़ील्ड के काम का अनुभव दिलाने की दृष्टि से उनके यूनिक आइडिया लेने की दृष्टि से इसकी शुरूआत की गई है जिसमें आज से स्टूडेंट्स ने अलग अलग डिपार्टमेंट मे जा कर अपना कार्य अनुभव लेना शुरू कर दिया है, यह बहुत ही अनूठा और स्टूडेंट्स को एक नया एक्पीरियंस देगा साथ ही हमें भी इनोवेटिव आईडिया मिलेंगे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, इंटर्नशिप विथ मेयर के तहत इंदौर नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ में अध्ययनरत विद्यार्थियो को नगर निगम इंदौर के 42 हेडस,विभाग में से किसी एक विभाग में उस विभाग के अनुभवी एवं योग्य अधिकारी,कर्मचारी के सानिध्य में अपने रूचि अनुसार एक निश्चित समय के लिये कुछ सिखने एवं अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। ज्ञात हो कि योजना के तहत अब तक सात हज़ार से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन छात्रों के द्वारा किए जा चुके है जिसमे 1500 छात्रों की स्क्रूटनी कर उसने से 350 छात्रों को चयनित किया गया है.जो नगर निगम, स्मार्ट सिटी, एआई सी टी एस एल सहित चालीस विभागों में आज से अगले 45 दिनों तक अनुभव लेंगे ।

इनका कहना है

इंटर्नशिप विथ मेयर के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने नये विचार व नवाचार नगर विकास के संबंध में जनहित में सांझा कर सकेंगे। इस प्रकार इस योजना से विद्यार्थियों को नगर निगम के विभिन्न विभागों के अनुभव का लाभ हो सकेगा, दूसरी ओर उनके नये विचार व नवाचार नगर निगम के विभागों को प्राप्त हो सकेंगे।

-पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT