इंदौर में फिर शर्मनाक हरकत Social Media
मध्य प्रदेश

फिर शर्मनाक हरकत... मोतियाबिंद नेत्रालय की बस में बुजुर्गों को ठूंसकर भरा

इंदौर, मध्यप्रदेश: प्रदेश के इंदौर नगर निगम द्वारा बुजुर्गों को शहर से बाहर छोड़ने की शर्मनाक घटना के बाद अब देपालपुर में बुजुर्गों के साथ अमानवीयता का मामला।

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां लोग कोरोना के संकट से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ इस बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से फिर मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है। बता दें कि इंदौर में एक बार फिर लापरवाही नजर आई है। अब देपालपुर में बुजुर्गों के साथ अमानवीयता का मामला, मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्गों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए बस में ठूंस-ठूंस कर बिठाया।

चोइथराम नेत्रालय की बस में बुजुर्गाें को लेकर आने में लापरवाही :

बता दें कि इंदौर नगर निगम द्वारा बुजुर्गों को शहर से बाहर छोड़ने की शर्मनाक घटना के बाद अब दूसरा मामला स्वास्थ्य विभाग का आया है, जानकारी के मुताबिक देपालपुर से बुजुर्गों को चोइथराम नेत्रालय की बस में ठूंस-ठूंस कर भरा गया, बता दें कि 32 सीटर बस में करीब 150 लोगों को बैठाया गया, बस में सीट पर बैठने वालों से ज्यादा खड़े होकर आए। मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर स्वास्थ्य विभाग की यह कोशिश अमानवीयता से भरी रही।

बताया जा रहा है कि देपालपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए नेत्र मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर में आंखों की जांच की गई थी, जांच के बाद मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों को चोइथराम अस्पताल भेजा गया था, चोइथराम नेत्रालय की बस में बुजुर्गाें को लेकर आने में प्रशासन और अस्पताल के प्रबंधक कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है, वहीं इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों का कहना कि जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

आपको बताते चलें कि इंदौर नगर निगम बुजुर्गों से अमानवीयता करने के बाद देशभर में चर्चा का विषय बन गया था, बता दें कि 29 जनवरी को इंदौर नगर निगम की गाड़ी में बुजुर्गों को अमानवीय तरीके से गाड़ी में भरकर छोड़े जाने की हरकत की थी, मिली जानकारी के मुताबिक बेरहम इंदौर नगर निगम ने भारी ठंड में बुजुर्ग लोगों को जानवरों की तरह नगर निगम की गाड़ी में भरा और सभी बुजुर्ग लोगों को शिप्रा के किनारे छोड़ कर जा रहे थे, तब बुजुर्गों को अमानवीय तरीके से छोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सभी ने इसका विरोध किया था, इसके बाद प्रशासन ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, इन सब के बावजूद इंदौर में एक बार फिर लापरवाही नजर आई है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- भारी ठंड में बुजुर्गों को निगम की गाड़ी में जानवरों की तरह भरा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT