राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में जिस तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्थिति अस्थिर बनी हुई है वहीं व्यवस्थाओं को मद्देनज़र रखते हुए आईजी विवेक शर्मा ने कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र 'खजराना' और 'रानीपुरा' क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। विदित हो कि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मरीजों के मिलने से इन क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है और बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है ।
इस सम्बन्ध में, आईजी ने प्रभावित क्षेत्रों की गलियों में जाकर भी देखा एवं स्वयं उपस्थित रहकर इन क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव करवा कर सैनिटाइज किया जाना सुनिश्चित किया। आईजी ने इन क्षेत्रों के के लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि प्रभावित क्षेत्रों की जिन गलियों में पुलिस की लगातार निगरानी संभव नहीं है वहां पर नगर निगम द्वारा कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 'ड्रोन' के द्वारा इन क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है और जो लोग अनावश्यक ही घरों से बाहर निकल रहे हैं उनकी पहचान कर उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान आईजी ने ड्यूटी में लगे हुए पुलिसकर्मियों से मिलकर स्थिति के संबंध में आवश्यक जानकारी ली एवं उन्हें निर्देशित किया इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों का हाल जानते हुए उन्हें आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही आईजी ने कहा की संक्रमित इलाकों में पुलिस को विभिन्न कार्यों से जाना पड़ता है जिससे उनके संक्रमित होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है इसके लिए पुलिस को बड़ी संख्या में हाई क्वालिटी 'पीपी किट्स' मुहैया कराए गए हैं एवं संक्रमित इलाको में ड्यूटी करते समय उन्हें 'पीपी किट्स' के पहनने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा पुलिस वेलफेयर के लिए एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है, जो पुलिसकर्मियों के परिवारों की दैनिक जीवन संबंधी समस्याएं हैं उनका निराकरण सुनिश्चित करेगा, जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के परिवारों को कोई समस्या ना आए और पुलिसकर्मियों पर भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का अतिरिक्त दबाव न रहे, जिससे वह ड्यूटी के दौरान अपना शत-प्रतिशत दे सकें।
साथ ही ड्यूटी में लगे हुए सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बाद घर न जाकर थाने के पास ही जो रहने के लिए वैकल्पिक इंतज़ाम किये गए हैं वहां रहने के लिए कहा गया है। विदित हो कि स्वयं आई.जी. भी कोरोना संकट के चलते विगत 5-6 दिन से अपने परिवार से अलग रह रहे हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।