इंदौर, मध्यप्रदेश। सावन के महीने में मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है, वहीं ऐसे में कावड़ यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, सावन माह में कावड़ यात्रा निकाली जाती है। इस बीच इंदौर से मारपीट की खबर सामने आई है। बता दें, यहां एक होटल के कर्मचारियों ने कावड़ियों से मारपीट की है।
कर्मचारियों ने कावड़ियों को पीटा:
ये घटना इंदौर के पास सिमरोल थाना क्षेत्र में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को इंदौर के पास सिमरोल थाना क्षेत्र में एक होटल के कर्मचारियों ने कावड़ियों से मारपीट की, इस दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इसकी सूचना मिलने पर मानपुर, खुड़ैल और किशनगंज से पुलिस बल पहुंचा है।
दोनों पक्षों में लेन-देन की बात को लेकर हुई कहासुनी :
सिमरोल थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गवालू में बलराज होटल के कर्मचारी और कावड़ियों के बीच लेन-देन बात को लेकर कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते मारपीट तक जा पहुंची। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान होटल के कर्मचारी कांवड़ियों को लठ, डंडे और हॉकी से पीटने लगे, वहीं कर्मचारियों ने कावड़ यात्रियों के ऊपर गर्म तेल भी फेंक दिया, जिसमें 5 से अधिक कावड़ यात्री घायल हो गए।
कांवड़ियों की शिकायत के बाद सिमरोल थाने में FIR दर्ज :
मामले को बढ़ता देख सिमरोल क्षेत्र में चार थानों के थाना प्रभारी और पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। कांवड़ियों की शिकायत के बाद सिमरोल थाने में FIR दर्ज की गई है। एएसपी और थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर जांच भी की।
इससे पहले भी सामने आ चुके हैं कई विवाद के मामले
मध्यप्रदेश के कई जिलों में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं, बीते दिनों इंदौर में मतदान के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी थी, मतदान के दौरान कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी व बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी को लेकर हुआ था। दोनों प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई, मामला इतना बढ़ गया था कि, मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।