इंदौर । शनिवार को महालक्ष्मी नगर स्थित होटल अशोका रीजेंसी को नगर निगम अमले ने सील कर दिया है। होटल अशोका रीजेंसी के भवन का आवासीय नक्शा स्वीकृत है इसके विपरीत भवन स्वामी द्वारा व्यवसायिक निर्माण कर होटल का संचालन किया जा रहा था। वही होटल मे नैतिक गतिविधियों का संचालन करने की शिकायत नगर निगम प्रशासन को मिली थी।
जानकारी के अनुसार शहर की ऐसी संपत्ति जिनके द्वारा आवासीय निर्माण की स्वीकृति दी गई है इसके विपरीत उनके द्वारा व्यवसाय उपयोग किया जा रहा है ऐसे भवन एवं भवन स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए थे। आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार भवन अधिकारी गजल खन्ना द्वारा जोन क्र 8 के अंतर्गत भवन स्वामी गोपाल शिवहरे व दीपक शिवहरे पता महालक्ष्मी नगर स्थितहोटल अशोका रीजेंसी का आवासीय क्षेत्र में होटल का संचालन किया जा रहा था जिसकी जांच करने पर पाया गया कि भवन स्वामी द्वारा उक्त भवन का आवासीय नक्शा स्वीकृत है इसके विपरीत भवन स्वामी द्वारा व्यवसायिक निर्माण कर होटल का संचालन किया जा रहा था । इसके साथ ही लगातार यह शिकायत प्राप्त हो रही थी कि उक्त होटल में अनैतिक गतिविधियों का संचालन भी किया जा रहा है।
उक्त शिकायत एवं भवन अनुज्ञा की स्वीकृति के विपरीत आवासीय के स्थान पर व्यवसायिक उपयोग करने पर क्षेत्रीय भवन अधिकारी गजल खन्ना वह भवन निरीक्षक सत्येंद्र राजपूत द्वारा महालक्ष्मी नगर स्थित होटल अशोका रीजेंसी को सील करने की कार्रवाई की गई। नगर निगम का अमला शहर के अलग -अलग इलाकों मे निरीक्षण कर भवन अनुज्ञा की स्वीकृति के विपरीत आवासीय के स्थान पर व्यवसायिक उपयोग करने पर कार्यवाही करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।