इंदौर, मध्यप्रदेश। जहां एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ हंगामे और विवाद की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं, इस बीच इंदौर कलेक्टर और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक अब इंदौर के स्वास्थ्यकर्मियों ने कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर कलेक्टर को नहीं हटाया तो सभी इस्तीफ़ा दे देंगे।
इंदौर के स्वास्थ्यकर्मियों ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन :
बता दें कि स्वास्थ्यकर्मी अब मनीष सिंह के खिलाफ लामबंद हो गए हैँ, गुरुवार शाम बड़ी संख्या में स्वास्थ्य अधिकारी संभाग आयुक्त पवन शर्मा के कार्यालय पहुंचे और कमिश्नर को स्वास्थ्यकर्मियों ने ज्ञापन दिया, इसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने कलेक्टर मनीष सिंह को तत्काल हटाने की मांग की है।
बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन के अफसरों द्वारा किए जा रहे व्यवहार का विरोध किया जा रहा है, डॉक्टर गडरिया के समर्थन में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है, संगठनों का कहना है कि मांगें न मानी जाने पर सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा, लेकिन अभद्र व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर मनीष सिंह को नहीं हटाया तो 4000 कर्मचारी एक साथ देंगे इस्तीफा।जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पूर्णिमा डगरिया ने कहा
मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञापन में कहा गया है, 7 मई की सुबह से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी काम करने में असमर्थ रहेंगे। यह अधिकारी व कर्मचारी तब तक काम नहीं करेंगे, जब तक मनीष सिंह को हटाया नहीं जाता।
वही बताते चलें बुधवार को प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग के दो डॉक्टरों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने वालों में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पूर्णिमा गडरिया और मानपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर तोमर शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।