देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परिसर में लगी भीषण आग Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परिसर में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

इंदौर, मध्यप्रदेश: शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में आज बुधवार दोपहर आग लग गई।

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं अप्रत्याशित घटनाएं लगातार सामने आती जा रही हैं इस बीच ही शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में आज बुधवार दोपहर आग लग गई। जिसमें मौके पर मौजूद प्रोफेसर की सूझबूझ से तुरंत सामान को हटा लिया गया जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर का है जहां आज दोपहर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स विभाग के डायरेक्टर कक्ष के पास कॉन्फ्रेंस हॉल में आग लग गई। जैसे ही मौजूद प्रोफेसर और कर्मचारियों ने कॉन्फ्रेंस हॉल से धुआं निकलता देखा, तुरंत प्रोफेसरों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी वहां रखे कुर्सी टेबल को बाहर निकाला गया। जहां फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचते ही आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं

इस संबंध में बताया जा रहा है कि, वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से कुछ कुर्सियों में आग लग गई थी पंखे, केबल जलने से कमरे में धुआं भरा गया था। हादसे में आग ज्यादा फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था, बरहाल प्रोफेसर और कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया है। आपको बताते चलें कि, आए दिन अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT