Fire Indore  RE- Indore
मध्य प्रदेश

Indore News : कॉर्पोरेट बिल्डिंग में लगी आग से मची अफरा-तफरी

बीआरटीएस पर शालिमार टाऊनशिप के सामने स्काय कॉरपोरेट की छठी मंजिल पर अचानक लपटें और धुआं देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

Nitranjan Singh Ranawat

इंदौर। बीआरटीएस स्थित कॉर्पोरेट बिल्डिंग में शुक्रवार को आग लग गई। बिल्डिंग के एक कार्यालय के किचन में लगी आग अन्य भाग में भी फैल गई थी। आग लगने के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। कुछ समय बाद ही आग पर काबू भी पा लिया गया। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

बीआरटीएस पर शालिमार टाऊनशिप के सामने स्काय कॉरपोरेट की छठी मंजिल पर अचानक लपटें और धुआं देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही निगम के झोनल अधिकारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी टीम मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर निगम की टीम ने आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि आग बिल्डिंग में स्थित एक ऑफिस के किचन से शुरू हुई थी। आग देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग तेजी से नीचे की तरफ आने लगे। हालांकि कुछ कर्मचारियों ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया। गौरतलब है कि बीआरटीएस स्थित यह बिल्डिंग हाईराईज है, जिसमें नीचे चर्चित कैफे भी है। वहीं ऊपर की मंजिलों पर कई कंपनियों के आफिस भी हैं।

मकान और फैक्ट्री में आग

उधर सांवेर रोड क्षेत्र के अंतर्गत सी सेक्टर में शुक्रवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। आग के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जल गया। इसी प्रकार जीएनजी मार्केट के मकान में भी गैस टंकी से गैस रिसने के कारण आग लग गई, हालांकि किसी भी घटना में हानि की सूचना नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT