इंदौर, मध्य प्रदेश। प्रदेश के इंदौर शहर में आज बुधवार को 'शहर सरकार' के लिए चुनाव चल रहे हैं। सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर कतारों में लगे हुए हैं और जोश के साथ शहर सरकार के लिए अपने मतदान का उपयोग कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के मारपीट होने की खबर सामने आई है।
बता दें कि, इंदौर में जारी मतदान के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह मामला वार्ड 21, 22 का है। यह मामला मतदान के दौरान कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी व बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी को लेकर हुआ है। दोनों प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई, मामला इतना बढ़ गया कि, मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। ये मामला ज्यादा बढ़ गया है, इसमें बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला थाने पहुंचे। वहीं, पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया।
महिलाओं ने किया भाजपा प्रत्याशी चंदू शिंदे की कार का घेराव:
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के आदर्श मौलिक नगर मैं महिलाओं का आरोप है कि, पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को अपशब्द बोलने लगे। जिसके विरोध में क्षेत्र की महिलाओं ने पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे की कार के सामने आकर विरोध प्रदर्शन कर, कार से बाहर नहीं निकलने दिया और वहां हंगामा मचाया। इसके अलावा महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी चंदू शिंदे की कार को घेर लिया। इस दौरान कार के कांच भी फोड़ दिए।
राजू भदौरिया को थाने में बैठाया:
वहीं, मामला बढ़ने के बाद वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया को थाने में बैठाया। उन पर मतदान के दौरान विवाद का आरोप है। उनके थाने से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया है।
मंगलवार रात बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुआ विवाद:
इससे पहले बीती रात मंगलवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। घटना हीरा नगर इलाके की बताई जा रही है। दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदौर के हीरा नगर इलाके में बने चुनाव कार्यालय में मंगलवार की रात बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।