इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संकट काल के बीच कई मुद्दों से जुड़ी खबरें सामने आती जा रही हैं इस बीच ही नए कृषि कानून के विरोध में जहां किसान संगठनों का प्रदर्शन जहां जारी है वहीं आज यानि मंगलवार को भारत बंद है। जिसे लेकर किसान संगठनों ने समर्थन जताया है। इसके विपरित शहर की मंडियों में बंद का असर कम ही दिखा है।
संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के समर्थन में निकालेगी रैली
इस संबंध में बताते चलें कि, आज जहां कृषि मंडियों में आम दिनों की तरह काम शुरू हो गया तो वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने व्यापारियों से किसानों के समर्थन में दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और मार्केट बंद रखने की अपील की है। जिसके तहत सुबह 11 बजे तेजाजी नगर से किसान रैली भी निकलेगी। यह विभिन्न मार्गों से होती हुई दोपहर 2 बजे राजबाड़ा पहुंचेगी। राजबाड़ा से रीगल होते हुए रैली तेजाजी नगर में समाप्त होगी। इसे लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के मीडिया प्रवक्ता आशीष भैरम ने बताया कि, सरकार एवं किसानों के बीच पांच दौर की बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है, सरकार किसानों की मांगें मानना नहीं चाहती है। इसलिए किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है।
प्रशासन ने धारा 144 के तहत जारी किए थे आदेश
इस संबंध में बताते चलें कि, आज मंगलवार को भारत बंद से पहले दिन सोमवार को सुरक्षा के नजरिए से एक बार फिर प्रतिबंधात्मक धारा 144 के तहत चार आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत कहा गया कि, बिना मंजूरी रैली, जुलूस, सभा नहीं होगी तो वहीं बिना मंजूरी के ध्वनि विस्तारण यंत्रों का उपयोग नहीं होगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।