31 दिसम्बर को रात्रि 10:30 के बाद खजराना मंदिर प्रांगण में प्रवेश प्रतिबंधित Social Media
मध्य प्रदेश

31 दिसम्बर को रात्रि 10:30 के बाद खजराना मंदिर प्रांगण में प्रवेश प्रतिबंधित

इंदौर, मध्यप्रदेश : खजराना गणेश मंदिर प्रशासक व निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा खजराना गणेश मंदिर प्रबंधक समिति की खजराना गणेंश मंदिर कार्यालय में मीटिंग हॉल में ली गई।

Author : Mumtaz Khan

हाइलाइट्स :

  • तिल चतुर्थी को लगने वाला मेला स्थगित।

  • खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक।

इंदौर, मध्यप्रदेश। खजराना गणेश मंदिर प्रशासक व निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा खजराना गणेश मंदिर प्रबंधक समिति की खजराना गणेंश मंदिर कार्यालय में मिटिंग हॉल में ली गई। बैठक में सहायक पुलिस कमिश्नर जीके राठौर, एसडीएम शाश्वत शर्मा, पुजारी पंडित मोहन भटट, पंडित अशोक भटट, भक्त मंडल के अरविंद बागडी, वासुदेव, कार्यालय प्रबंधक प्रकाश दुबे व अन्य उपस्थित थे।

खजराना गणेश मंदिर प्रशासक व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बैठक में हुई चर्चा के प्रकाश में निर्देश दिये गये कि कोरोना के कारण रात्रि 11 बजे से शहर में कर्फ्यू होने के कारण 31 दिसंबर को रात्रि 10.30 बजे बाद खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में प्रवेश बंद कर दिया जावेगा तथा दर्शन रात्रि 11 बजे बाद नही हो सकेगे। ताकि रात्रि 11 बजे से कर्फ्यू लगने पर मंदिर प्रांगण खाली हो सके। इसी के साथ कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जनहित में तिल चतुर्थी 21 जनवरी से लगने वाला मेला स्थगित किया गया है। तिल चतुर्थी पर खजराना गणेश मंदिर परिसर में मेला आयोजित नहीं किया जावेगा।

इसके साथ ही मंदिर प्रशासक व आयुक्त सुश्री पाल द्वारा केलेण्डर वर्ष के 1 जनवरी को मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के संबंध में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में जिसमें प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT