Indore Nagar Nigam  Social Media
मध्य प्रदेश

Indore News : शहर की बावडिय़ों पर किए गए अतिक्रमण आज से हटेंगे

ग्रीन बेल्ट व उद्यान में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण किया गया है तो उस पर कठोरता से तत्काल रिमूव्हल कार्यवाही की जाएगी।

Mumtaz Khan

इंदौर।  साथ शहर हित में सुरक्षा की दृष्टि से शहर के कुऐं-बावडी को अतिक्रमण से मुक्त करने के संबंध में सीटी बस आफिस में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में आयुक्त प्रतिभा पाल ने महत्वपूर्ण बैठक ली।  बैठक में इंदौर नगर पालिक निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले जल स्त्रोतों (कुओं-बावडिय़ों) को यदि ढंका गया है, उन पर अवैध निर्माण किया गया है, या फिर इन स्त्रोतों पर कोई सार्वजनिक गतिविधि सम्पन्न होती है, जिनसे कि जानमाल को खतरा उत्पन्न होता हो, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर इन्हें जाली लगाकर, मुंडेर निर्मित कर सुरक्षित बनाया जाएगा। 

इन जल स्त्रोतों पर होने वाले अतिक्रमण को अत्यंत गम्भीरता एवं सख्ती से हटाने का कार्य किया जाएगा। इसकी शुरुआत रविवार से ही की जाएगी। साथ ही अगले चरण में जर्जर मकानों एवं भवनों को, जिनसे दुर्घटना होने की संभावना हो, उन्हें भी चिन्हांकित कर सख्ती से हटाया जाएगा। अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु गंभीर एवं कठोर कार्रवाही नगर निगम द्वारा तत्काल प्रभाव से कल से ही प्रारम्भ की जाएगी।

शहर में 629 जल स्रोतों की सूची निगम के पास

महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में निगम के रिकॉर्ड अनुसार 629 जल स्त्रोत व कुऐं-बावडी, तालाब इत्यादि सुचीबद्ध है। महापौर व आयुक्त द्वारा विगत दिवस शहर में हुई दुघर्टना भविष्य में पुन: ना हो इस हेतु शहर में निगम रिकॉर्ड अनुसार 629 जल स्त्रोत की सूची का संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक के माध्यम से मौका मुआयना व सर्वे कराया जा रहा है तथा सर्वे में यह भी जानकारी ली जा रही है कि ऐसे कितने जल स्त्रोत है जिन पर निर्माण या अतिक्रमण किया गया है, ऐसे निर्माण को निगम द्वारा शहर हित व जन सुरक्षा तथा जनहित में हटाने की कार्यवाही का अभियान आज से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए। महापौर श्री भार्गव ने शहर के ऐसे कुऐं-बावडी जिन पर धार्मिक स्थल का निर्माण किया गया है, ऐसे धार्मिक स्थल को विधि-विधान से सम्मान अन्यंत्र स्थान पर स्थानांरित कर, जल स्त्रोत व कुऐं-बावड़ी को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिये ।   

लोग स्वयं कुए-बावड़ी पर से अतिक्रमण हटा लें

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि विगत दिवस रामनवमी के अवसर पर शहर में जो दुखद घटना हुई है, इसकी पुर्नावृति नहीं हो, इसके लिये शहर के निगम रिकॉर्ड अनुसार शहर के 629 जल स्त्रोत व कुएं-बावड़ी है, इनमें किसी भी प्रकार का निर्माण व कव्हर किया गया है तथा उस पर सार्वजनिक गतिविधियां हो रही है, ऐसे स्थानों के जल स्त्रोत को कठोरता के साथ ही बिना किसी संकोच व किसी दबाव के सख्ती से क्लीयर कराकर, कुएं-बावड़ी पर जाली लगाना व मुंडेर बनाने का कार्य किया जाएगा। अन्य चरणो में शहर के पुराने क्षेत्र, व्यवस्त्तम बाजार व आदि स्थानो पर जर्जर व खतरनाक निर्माण व मकान को हटाने की कार्यवाही के साथ ही नालो पर किए गए अतिक्रमण, कॉलोनी व बस्ती के प्रवेष मार्ग व पहुंचकर मार्गो पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही चरणबद्ध की जाएगी।

इसके साथ ही महापौर श्री भार्गव ने कहा कि मैं स्वंय व जनप्रतिनिधिगणो के माध्यम से शहर की जनता से अपील व अनुरोध करेगे कि यदि किसी के द्वारा  जल स्त्रोत व कुऐं-बावड़ी आदि पर किसी भी प्रकार का निर्माण किया गया हो, या उस पर पर किसी प्रकार की गतिविधियां कर रहे है तो वह स्वंय भी शहरहित व जनहित के साथ ही जन सुरक्षा की दृष्टि से स्वंय आगे आकर ऐसे निर्माण को हटाने एवं जल स्त्रोत को सुरक्षित करने की कार्यवाही स्वयं करके, शहरहित एक अच्छा संदेश दे, यदि किसी को यह कार्यवाही करने के लिये किसी प्रकार के संसाधनो की आवश्यकता होगी तो वह निगम द्वारा उपलब्ध भी कराई जाएगी।  

अतिक्रमण हटाने के बाद लगाए बोर्ड

आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि शहर में निगम रिकॉर्ड अनुसार स्थित जल स्त्रोतो को अतिक्रमण मुक्त करने के पूर्व वहां रह रहे नागरिकों को बताये कि इस प्रकार से जल स्त्रोत पर अवैध रूप से स्वंय व परिवार के लिये रहना कितना खतरनाक और असुरक्षित है, फिर उन जल स्त्रोतो के स्थान को क्लीयर करने के पश्चात उक्त स्थान पर एक सूचना बोर्ड लगाया जावे जिस पर अंकित हो कि यह जल स्त्रोत है, जल संग्रहण क्षमता, कितना गहरा व अन्य आवश्यक जानकारी भी सूचना बोर्ड पर रहे। बैठक में यह भी निर्देष दिये गये कि किसी भी ग्रीन बेल्ट व उद्यान में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण किया गया है तो उस पर कठोरता से तत्काल रिमूव्हल कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT