शहर के MTH अस्पताल परिसर में फैली गंदगी Ravi Verma
मध्य प्रदेश

Indore: स्वच्छ व साफ सफाई में न. 1 कहलाने वाले शहर के MTH अस्पताल परिसर में फैली गंदगी

इंदौर, मध्यप्रदेश। सबसे साफ शहर इंदौर के MTH अस्पताल परिसर में गंदगी पाई गई है, यहां सफाई नहीं होने से गंदगी का ढेर लगा हुआ है।

Author : Priyanka Yadav, Ravi Verma

इंदौर, मध्यप्रदेश। साफ सफाई के मामले में इंदौर (Indore) शहर लगातार नंबर-1 रहा है। सबसे साफ शहर इंदौर में अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां गंदगी देखने को मिल रही है। इस बीच अब शहर के महाराजा तुकोजीराव होलकर (एमटीएच) अस्पताल परिसर में गंदगी पाई गई है, यहां सफाई नहीं होने से गंदगी का ढेर लगा हुआ है।

शहर के एमटीएच अस्पताल परिसर में फैली गंदगी :

बता दें, पूरा शहर वैसे तो सफाई में नंबर-1 है, लेकिन अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां गंदगी देखने को मिल जाएगी। इंदौर शहर स्मार्ट सिटी स्वच्छ व साफ सफाई में न. 1 कहलाने वाला शहर के एमटीएच (MTH) अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और बदबू मारते हुए कचरे के डस्टबिन टूट-फूट व बगैर किसी साफ सफाई के परिसर में पड़े हुए हैं यहां साफ-सफाई का किसी को ध्यान नही है।

अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजनों को हो रही है परेशानी :

शहर के एमटीएच अस्पताल परिसर में फैली गंदगी होने से कचरे से बदबू उठ रही है, जिसके कारण अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजनों को परेशानी हो रही है। परिसर में मैदान सफाई के अभाव में गंदगी से भर गया है। इनसे बदबू आ रही है। यहां पर ठहरना मुश्किल हो रहा है।

एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा संक्रामक बीमारियों के बचाव करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बीमारियों से बचाव करने के लिए जागरूक किया जा रहा है और घरों के आस-पास साफ सफाई रखने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही मच्छरों को पनपने न देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अपने ही परिसर को स्वच्छ नहीं रख पा रहा है। डॉक्टर मरीजों को साफ-सफाई रखने की सलाह देते हैं, जबकि अस्पताल में गंदगी फैली हुई है।

MTH अस्पताल परिसर में चारों तरफ फैली है गंदगी- देखिए लापरवाही की तस्वीरें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT