इंदौर, मध्यप्रदेश। पल्स पोलियो अभियान के तहत दूसरे दिन सोमवार को भी शहरभर में घर-घर पहुंचकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। इसके चलते सोमवार को शहरभर में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ। कहां प्रतिदिन डेढ़ के करीब सेंटर में कोविड वैक्सीनेशन का आयोजन होता था, वहीं सोमवार को मात्र तीन सेंटर एमवायएच, पीसी सेठी और हुकुमचंद पाली क्लीनिक में ही कोविड वैक्सीन लगाई गई।
सीएमएचओ डॉ. सैत्या के मुताबिक मंगलवार को महाशिवरात्रि होने के कारण किसी भी सेंटर में न कोविड वैक्सीनेशन होगा न ही पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। 2 मार्च यानि बुधवार को भी उक्त मात्र तीन सेंटरों मे ही कोविड वैक्सीनेशन का आयोजन होगा, अन्य स्थानों पर टीम पोलियोरोधी दवा बच्चों को पिलाएगी।
पहले दिन जहां 4 लाख 594 को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई थी। वहीं सोमवार को 77 हजार 660 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गईं। इस प्रकार दो दिन में कुल 4 लाख 78 हजार 254 बच्चों को दवा पिला दी गई है। कुल 5 लाख 22 हजार 550 बच्चो को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया, इसके मुकाबले 92 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है।
19 लोग निकले कोरोना संक्रमित:
इंदौर। सोमवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कुल 5 हजार 350 लोगों के सेंपल की जांच की गई। इसमें 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही, यानि कोरोना संक्रमित निकले, वहीं 5 हजार 326 की रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं 63 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। वर्तमान में 246 ऐसे लोग हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं और इलाजरत हैं। सोमवार को भी कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।