एक और कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर दीपक का कोरोना से निधन Social Media
मध्य प्रदेश

एक और कोरोना वॉरियर डॉक्टर दीपक का कोरोना से निधन,CM शिवराज ने जताया दुःख

इंदौर, मध्यप्रदेश: शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्न कोरोना योद्धा डॉ. दीपक सिंह के कोरोना से निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख जताया।

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां महामारी का प्रकोप जारी है वहीं संकटकाल में कोरोना योद्धा जी-जान से इस संक्रमण से निपटने में जुटे हुए हैं, इस बीच ही शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्न कोरोना योद्धा डॉ. दीपक सिंह के कोरोना से निधन की खबर सामने आई है। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख जताया है।

कोरोना मरीजों का इलाज करते समय हुए थे संक्रमित

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन शनिवार को (एमजीएम) कालेज के जूनियर डॉक्टर दीपक सिंह का कोरोना से निधन हो गया है। बताते चलें कि, वे एमवाय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज कर रहे थे जिस दौरान संक्रमित होने पर 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत गंभीर होने के साथ ही फेफड़ों में 80% संक्रमण हो गया था। बता दें कि, दीपक सिंह सतना की उचेहरा तहसील के ग्राम कोठार के रहने वाले थे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निधन पर जताया दुःख

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, कोरोना योद्धा डॉक्टर के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि, इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉ. दीपक सिंह #COVID19 के मरीजों का इलाज करते हुए स्वयं संक्रमित हुए और आज उनका दुःखद निधन हो गया। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें, यही प्रार्थना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT