कलेक्टर मनीष सिंह ने दी दो टूक चेतावनी Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: कलेक्टर सिंह ने दी दो टूक चेतावनी, रेमडेसिविर को लेकर बनाई व्यवस्था

इंदौर, मध्यप्रदेश: संकट में ऑक्सीजन समेत रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरों पर कलेक्टर मनीष सिंह का बयान सामने आया है।

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है तो वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में ऑक्सीजन समेत रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरों पर कलेक्टर मनीष सिंह का बयान सामने आया है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बयान में कही ये बात

इस संबंध में, इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, रेमडेसिविर को लेकर हमने एक व्यवस्था बनाई है। जिस भी मरीज के नाम पर रेमडेसिविर जा रही है। यदि उसे वह इंजेक्शन नहीं लगा और उसने ऐसा बयान दिया तो संबंधित के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कहा कि, अस्पताल संचालक का दायित्व है कि जो भी रेमडेसिविर भर्ती हैं। इसे लेकर जो सूची वहीं से आ रही है, जिसे हम वेरीफाई कर रहे हैं। यदि अस्पताल में इस प्रकार की गड़बड़ी हुई तो उन पर सीधे कार्रवाई होगी।

अस्पताल प्रबंधन की मनमानी को लेकर कही बात

इस संबंध में, अस्पतालों में ज्यादा बिल बनाने की खबरों को लेकर कहा कि, मैं ऐसे अस्पताल संचालकों को यही कहना चाहूंगा कि वे इस प्रकार से राशि वसूलेंगे तो वह राशि कोई दुआ के साथ नहीं जाएगी। उन्हें सोचना चाहिए कि इस प्रकार की राशि किसी को आज तक फली नहीं है। बताते चलें कि, अस्पताल संचालकों को समझाइश देने के साथ कुछ अस्पताल भी बंद किए थे। कार्रवाई के बाद भी शिकायतें आ रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT