इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में इंदौर में बुजुर्गों को नगर निगम की गाड़ी में भरकर फेंकने के मामले से हड़कंप मच गया था, बता दें कि इस बीच आज यानि रविवार को माघ चतुर्थी के दिन खजराना मंदिर में ध्वजा पूजन के लिए कलेक्टर मनीष सिंह पहुंचे, बुजुर्गों से हुए दुर्व्यवहार को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने खजराना मंदिर में भगवान गणेश से क्षमा मांगी।
कलेक्टर ने माफी मांगते हुए कहा :
रविवार को चतुर्थी के मौके पर खजराना मंदिर पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह ने भगवान गणेश से माफी मांगते हुए कहा कि बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार पूरी तरह गलत था, इसलिए इस गलती के लिए ईश्वर हमें क्षमा करे, क्योंकि अधिकारी होने के नाते ये हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।
कलेक्टर ने भगवान गणेश से यह आशीर्वाद भी मांगा :
बता दें कि कलेक्टर मनीष सिंह ने भगवान गणेश से यह आशीर्वाद भी मांगा है कि जिले और शहर में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहे। सुख और शांति बनी रहे। ईश्वर उनकी सही निर्णय लेने की क्षमता बनाए रखें।
जानिए क्या था पूरा मामला :
बता दें कि 29 जनवरी को इंदौर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी थी, इंदौर नगर निगम की गाड़ी में बुजुर्गों को अमानवीय तरीके से गाड़ी में भरकर छोड़े जाने की हरकत की थी, मिली जानकारी के मुताबिक बेरहम इंदौर नगर निगम ने भारी ठंड में बुजुर्ग लोगों को जानवरों की तरह नगर निगम की गाड़ी में भरा और सभी बुजुर्ग लोगों को शिप्रा के किनारे छोड़ कर जा रहे थे, तब बुजुर्गों को अमानवीय तरीके से छोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सभी ने इसका विरोध किया था।
बताते चलें कि इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की जानकारी लेने के बाद निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित करने के निर्देश दे दिए थे वही सोलंकी को नगरीय विकास संचालनालय भोपाल अटैच कर दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।