शायर राहत इंदौरी के निधन पर विवादित ट्वीट कर फंसे BJYM नेता Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

शायर राहत इंदौरी के निधन पर विवादित ट्वीट कर फंसे BJYM नेता, हुए ट्रोल

इंदौर,मध्यप्रदेश: BJYM प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी का ट्विटर पर विवादित ट्वीट सामने आया है जिसमें उनके इस बेतुके ट्वीट पर वे ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए हैं।

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में व्याप्त महामारी कोरोना के प्रकोप के बीच जहां संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ हाल ही में हुए देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन को जहां एक दिन ही हुआ है इस पर ही बीजेपी युवा मोर्चा (bjym) के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी का ट्विटर पर विवादित ट्वीट सामने आया है जिसमें उनके इस बेतुके ट्वीट पर वे ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए हैं।

नेता तिवारी के इस ट्वीट से ट्विटर पर मचा बवाल

इस संबंध में, प्रदेश के बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि, "मस्जिदें कबूल थीं, बस मंदिर खटक गए भूमिपूजन से आहत, राहत सटक गए"। इस ट्वीट को देखकर राहत इंदौरी के निधन से आहत ट्रोल आर्मी ने उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए कई तरह के ट्वीट किए। इसके अलावा विपक्ष से भी नेताओं की प्रतिक्रिया इस संबंध में आईं है। जहां पार्टी समेत नेता पर टिप्पणी की है।

बीते दिन दुनिया को अलविदा कर गए शायर राहत इंदौरी

इस संबंध में, आपको बताते चलें कि, बीते दिन अब मशहूर शायर और गीतकार डॉ. राहत इंदौरी कोरोना वायरस से संक्रमित और इंदौर में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद डॉ. राहत इंदौरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनका निधन 70 साल की उम्र में हो गया। प्रदेश के इंदौर में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद डॉ. राहत इंदौरी इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT