एंटी माफिया अभियान जारी Social Media
मध्य प्रदेश

एंटी माफिया अभियान जारी, अब हिस्ट्रीशीटर लक्की के अवैध मकान को किया ध्वस्त

इंदौर, मध्यप्रदेश : अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत सोमवार को फिर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू, अब हिस्ट्रीशीटर लक्की के निर्माणाधीन मकान पर चलाया बुलडोजर।

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। MP सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान का दौर आज भी जारी रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि सोमवार को इंदौर में फिर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू हुई, पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई सोमवार को बाणगंगा क्षेत्र में पहुंची, यहां पर हिस्ट्रीशीटर लक्की उर्फ हेमेंत बुंदेला के मकान को जमींदोज किया गया।

हिस्ट्रीशीटर लक्की के अवैध मकान पर चला बुलडोजर :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि इंदौर में फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने गुंडों और भू माफियाओं के अवैध मकानों को जमींदोज कर दिया है, आज सुबह एंटी माफिया अभियान के तहत बाणगंगा क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर लक्की उर्फ हेमेंत बुंदेला के मकान को ध्वस्त किया गया है, जानकारी के मुताबिक लक्की उर्फ हेमेंत बुंदेला के खिलाफ बाणगंगा क्षेत्र में ही अड़ीबाजी, मारपीट, गुंडागर्दी जैसे 10 अपराध दर्ज हैं। नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध निर्माण को ढहाया है।

इस कार्रवाई के दौरान महिलाओं और बुजुर्ग ने किया विरोध :

वही इस कार्रवाई के दौरान महिलाओं और बुजुर्ग ने विरोध किया, बुजुर्ग ने कहा यह- मकान मेरा है, इसे मत गिराओ, हम जीते-जी मर जाएंगे। बता दें कि कोरोना संकटकाल के बीच कई मामले और प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के अवैध कब्जों को हटाने का अभियान भी जारी है, पुलिस ने बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है। पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है, पहली कार्रवाई की शुरुआत आजाद नगर से हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT