ट्रैफिक सुधार के साथ ही आमजन की मदद भी कर रही ट्रैफिक पुलिस Raj Express
मध्य प्रदेश

ट्रैफिक सुधार के साथ ही आमजन की मदद भी कर रही ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद जैन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस बेकायदा वाहन चलाने एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही अन्य मामलों में भी आमजन की मदद कर रही है।

Pradeep Chauhan

इंदौर, मध्यप्रदेश। ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद जैन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस बेकायदा वाहन चलाने एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कालेज बस के साथ ही एआईसीटीएल बस और कार को भी जब्त किया गया। इसके साथ ही अन्य मामलों में भी आमजन की मदद कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने कटार से दुकानदार को धमकाने वाले को पकड़कर जूनी इंदौर पुलिस के हवाले किया है।

सूत्रों के मुताबिक पलसीकर चौराहे के पास श्रीकृष्णा एवेन्यू में वासु डिजाइनर शॉप पर अभिषेक निवासी उषा नगर खरीददारी करने पहुंचा था। उसने दुकानदार से कपड़े दिखाने की बात कही और उनका रेट सुनने के बाद महंगे बताकर विवाद करने लगा। इसी दौरान अभिषेक ने बैग में रखी कटार निकाल ली और दुकानदार को धमकाना शुरु कर दिया। दुकानदार मदद के लिए दुकान के बाहर आयो तो उसे चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर अयूब खान एवं अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिखे। उन्होंने अभिषेक की हरकत बताते हुए मदद मांगी। ट्रैफिक पुलिस ने डायल 100 पर काल कर पुलिस टीम को बुलवाया और उसे जूनी इंदौर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जूनी इंदौर पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ अवैध हथियार का केस दर्ज कर कार्रवाई की है।

32 चालान वाली बस जब्त :

यातायात प्रबंधन पुलिस के निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार ने पिपलियाहाना चौराहा पर एआईसीटीएसएल से संचालित अरविंदो- नायतामुण्डला तक चलने वाली बस एमपी 09-एफए-8970 के चालक को बीच सड़क पर बस खड़ी कर सवारी बैठाने के दौरान रोका। उक्त सिटी बस के पूर्व में लंबित चालानों की जानकारी ली तो पाया कि बस चालक द्वारा पूर्व में भी 32 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। वाहन चालक द्वारा लंबित ई-चालानों की समन शुल्क राशि जमा नहीं करने पर प्रधान आरक्षक अतुल सिंह के साथ सिटी बस को जब्त कर ट्रैफिक थाने भिजवाया गया।

रेड लाइट का 24 बार उल्लंघन, कार जब्त :

क्यूआरटी टीम-6 के प्रभारी निरीक्षक राम कुमार कौरी व टीम विजयनगर चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे थे इसी दौरान कार एमपी 09 सीएम 3421 को रेड सिग्नल का उल्लंघन करने पर रोका गया। उक्त कार के पूर्व में लंबित चालानों की जानकारी ली तो पाया कि कार चालक द्वारा पूर्व में भी 24 बार रेड लाइट का उल्लंघन कर चुका है। लंबित ई-चालानों की समन शुल्क राशि जमा नही करने पर कार को जब्त कर यातायात थाने पर खड़ी करवाई गई।

बस से गिरे मेडिसिन बॉक्स मिलने पर लेडी डाक्टर बोली थैंक्यू :

यातायात प्रबंधन पुलिस के प्रधान आरक्षक प्रभाशंकर और आरक्षक सुनील व्हाइट चर्च चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने देखा कि बस से एक बॉक्स गिर गया है और बस रवाना हो गई । बॉक्स को उठाकर चौकी में रखने के बाद कुछ समय के इंतजार के बाद जब कोई वापस लेने नहीं आया तो उसे खोल कर देखा । बॉक्स में एक बिल रखा हुआ था जिसपर लिखे मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया गया तो देवास की डॉक्टर दीपिका द्वारा बताया गया कि उक्त बॉक्स मेरे द्वारा मेडिसिन का भेजा गया है जिसमे 22,000 रुपये की मेडिसिन है, जो अर्जेंट में पहुंचाना था, बॉक्स कहीं गिरने की सूचना मुझे भी मिली लेकिन ढूंढने के पश्चात भी नहीं मिला। प्रधान आरक्षक ने डॉक्टर दीपिका को बताया कि आपका मेडिसिन का बॉक्स सुरक्षित है आप किसी को भेजकर व्हाइट चर्च चौराहे से यह बॉक्स प्राप्त कर सकती हैं करीब 1 घंटे बाद मेडिसिन के बॉक्स को लेने एक युवक आया जिसे बॉक्स वापस दे दिया गया। डॉक्टर दीपिका ने यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को बॉक्स को सुरक्षित वापस लौटाने के लिए थैंक्यू कहा।

50 के स्थान पर मिले 90 स्टूडेंट, कालेज बस जब्त :

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार आईटी पार्क चौराहा से गुजर रहे थे, उसी दौरान आरडी मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की कॉलेज बस एमपी 09 एफए 7089 में क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने पर बस को तुरंत रुकवाया गया। भंवरकुआं चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार अशोक भार्गव को वायरलेस प्रसारण के माध्यम से मौके पर बुलाकर बस पर कार्यवाही करने के निर्देशन दिए। जब टीम ने उक्त बस में बैठे विद्यार्थियों की गिनती की तो पाया कि बस में 90 विद्यार्थी सवार थे और बस की सवारी क्षमता 48+2 की है। वाहन चालक से बस के दस्तावेज मांगे तो चालक द्वारा बस फिटनेस व वाहन चालक का लाइसेंस दस्तावेज प्रदान नही किये गए। इस पर सूबेदार अशोक भार्गव ने उक्त बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, बिना फिटनेस व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में बस को जब्त कर यातायात थाना खड़ा किया गया।

24 लंबित चालान वाली कार जब्त :

यातायात प्रबंधन पुलिस की क्यूआरटी टीम-3 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी व टीम व्हाईट चर्च चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे थे इसी दौरान होमगार्ड चौराहा पर कार एमपी 09-सीवी-0167 को रेड सिग्नल का उल्लंघन सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त कार के पूर्व में लंबित चालानों की जानकारी ली तो पाया कि कार चालक द्वारा पूर्व में भी 24 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। वाहन के द्वारा लंबित ई-चालानों की समन शुल्क राशि जमा नही करने पर कार को जब्त कर यातायात थाने पर खड़ा करवाया।

15 बार रेड सिग्नल उल्लंघन, बस पर साढ़े सात हजार जुर्माना :

यातायात प्रबंधन पुलिस की आजादनगर-तेजाजी नगर यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार राजेंद्र सिंह चौहान व टीम मूसाखेड़ी चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रही थी। इसी दौरान मूसाखेड़ी चौराहा पर एआईसीटीएसएल केम्पस से संचालित इंदौर-हरदा रूट की बस एमपी 09-एफए-8939 को रेड सिग्नल का उल्लंघन करने पर रोका गया। सूबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान ने यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त बस के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली तो पाया कि बस चालक द्वारा पूर्व में भी 15 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। वाहन के सभी लंबित ई-चालानों की समन शुल्क राशि 7,500 रुपये मौके पर जमा करवाई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT