Acharya Vidyasagar Maharaj Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना संकट पर आचार्यश्री के आशीर्वाद ने अधिकारियों में जगाई उम्मीद

मध्यप्रदेश के इंदौर प्रशासन अधिकारी आचार्यश्री विद्या सागर जी महाराज की शरण में, लिया लॉकडाउन सफलता का आशीर्वाद।

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकटकाल के बीच आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह ने जैन मुनि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किये। उन्होंने इंदौर के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, निगमकर्मी, जन प्रतिनिधि और फील्ड में काम कर रहे उनके दलों, स्वयंसेवी और समस्त नगरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव के लिए आशीर्वाद मांगा।

इंदौर प्रशासन अधिकारी आचार्यश्री की शरण में :

कोरोना हाहाकार पर दोनों ने आचार्यश्री से अनुरोध किया कि वे लॉकडाउन को देखते हुए नागरिको के घरों में ही रहने का आशीर्वचन प्रदान करें। आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने इंदौर शहर एवं इंदौर के रहवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

आचार्य श्री ने कहा कि-

लॉकडाउन के लाभ को देखते हुए इन्दौरवासियों का घरों में ही रहना आवश्यक है। आचार्यश्री द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, राजस्व एवं अन्य समस्त शासकीय अमले द्वारा शहरवासियों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की गई तथा सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया।

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा आचार्य श्री को कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में विभिन्न कार्यों और प्रयासों से अवगत कराया गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना मरीज़ों के हो रहे उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की जानकारी दी गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT