इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर की सरकार चुनने के लिए इंदौरियों ने ज्यादा रूची नहीं दिखाई और नगर निगम क्षेत्र में लगभग 60.88 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से कम है। वहीं आठों नगर परिषदों में लगभग 76 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
मंगलवार को मानसून की पहली तेज झड़ी इंदौर में लगी और साढ़े 3 इंच बारिश ने उम्मीदवारों के चेहरों पर मायूसी ला दी थी, लेकिन बुधवार की सुबह धूप खिलने के साथ ही उम्मीदवारों के चेहरे भी खिले और इंदौरी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे। सुबह तो कई केन्द्रों पर लम्बी कतारें नजर आई, लेकिन बाद में आसानी से लोग मतदान कर बाहर निकलते रहे। कुछ जगह मशीनें खराब रहने, सूची में नाम न मिलने से लेकर अन्य शिकायतें भी रही। महापौर से लेकर पार्षद प्रत्याशियों, नेताओं ने सुबह ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया।
मंगलवार दोपहर हुई बारिश ने सभी को चिंता में डाल दिया था। एक तरफ शासन को चिंता यह थी कि स्टेडियम से लेकर मतदान केन्द्रों तक जो व्यवस्थाएं की हैं वह बारिश के चलते चौपट न हो जाए। पर बुधवार सुबह से धूप के साथ उम्मीदवारों के चेहरे भी खिल गए और इंदौर की जनता ने भी जागरूकता का परिचय दिया। सुबह 7 बजे से ही कई केन्द्रों पर वोट डालने लोग जा पहुंचे और 2250 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग मशीनों की सीटियों से गुंजायमान होने लगी, जो शाम 5 बजे तक चलता रहा। इंदौर में 19 महापौर प्रत्याशियों के अलावा 85 वार्डों में 341 पार्षद पद के उम्मीदवार भी मैदान में थे।
युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी हिस्सेदारी दी। सुबह से ही मतदान के लिये उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण रूप से मतदान किया। मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदान केन्द्रों पर विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी थे।
11 लाख 17 हजार 300 ने ही किया मतदान :
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम क्षेत्र में कुल 18 लाख 35 हजार 317 मतदाताओं में से कुल 11 लाख 17 हजार 300 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह आठों नगर परिषदों में कुल एक लाख 23 हजार 532 मतदाताओं में से 93 हजार 908 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
सबसे ज्यादा क्षेत्र क्र. 1 में हुआ मतदान :
इंदौर शहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर शहर में विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 में सबसे ज्यादा 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं क्षेत्र क्र. 2 में 58.31 प्रतिशत, क्षेत्र क्र. 3 में 61.65 प्रतिशत, क्षेत्र क्र. 4 में 63.79 प्रतिशत, क्षेत्र क्र. 5 में 58.06 प्रतिशत तथा राऊ में 61.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। यानी कुल मिलाकर 60.88 प्रतिशत मतदान नगर सरकार चुनने के लिए हुआ है।
58 प्रतिशत महिलाओं व 63 प्रतिशत पुरुषों ने प्रतिशत किया मतदान :
शहरी क्षेत्र में 936214 पुरुष मतदाताओं में से 5 लाख 90 हजार 684 यानी लगभग 63.09 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं 899017 महिला मतदाताओं में से 5 लाख 26 हजार 600 यानी 58.37 प्रतिशत महिलाओं ने ही मतदान किया। वहीं तीसरे जेंडर के 86 मतदाताओं में से 16 ने ही मतदान किया।
जिले में सर्वाधिक 87.90 प्रतिशत मतदान नगर परिषद हातोद में :
जिले के नगर परिषद बेटमा में 82.85 प्रतिशत, देपालपुर में 78.30 प्रतिशत, गौतमपुरा में 82.83 प्रतिशत, हातोद में 87.90 प्रतिशत, महूगांव में 68.40 प्रतिशत, मानपुर में 79.95 प्रतिशत, राऊ में 74.17 प्रतिशत तथा सांवेर में 72.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
पिछली बार से इस बार 1.47 प्रतिशत कम हुआ मतदान :
शहर की नई सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ मतदान किया। जिला निर्वाचन कार्यालय से जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक सुबह 7 बजे से मतदान समाप्ति तक इंदौर में 60.88 यानी करीब करीब 61 प्रतिशत मतदान हुआ।
अगर इस चुनाव ओर पिछले चुनाव की तुलना करें तो इस चुनाव में मतदान की प्रतिशत कम हुआ है। 1 फरवरी 2015 को हुए मतदान के बाद इंदौर में इंदौर में 62.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह 2022 के चुनाव में 1.47 प्रतिशत कम मतदान हुआ।
2015 में हुए निगम चुनाव में मतदान की स्थिति इस प्रकार थी इंदौर में 62.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें इसमें 65.30 प्रतिशत पुरुष व 59.35 प्रतिशत महिला और 0.1 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल रहे। चुनावी मैदान में महापौर के 5, पार्षद के 320 प्रत्याशी दावेदार थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।