हाइलाइट्स :
सीवियर ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल लाए गए थे श्रीरामुलु।
श्रीरामुलु की दोनों किडनियां और लिवर किया गया दान।
अंगदान (Organ Donation) से तीन मरीजों को मिली नई जिंदगी।
54Th Green Corridor In Madhya Pradesh For Organ Donation : इंदौर, मध्यप्रदेश। रंगपंचमी के अवसर पर अंगदान के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 54 वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। डॉक्टर्स द्वारा ब्रेन डेड (Brain Dead) घोषित हो चुके श्रीरामुलु (Sriramulu) के परिजनों ने उनका अंगदान करने का निर्णय लिया। श्रीरामुलु के परिजनों के इस निर्णय से तीन मरीजों को जीवनदान मिला। श्रीरामुलु के अंगों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए इंदौर में ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाया गया था।
दरअसल, आरआर कैट कॉलोनी निवासी श्रीरामुलु (Sriramulu) को उनके परिजन इंदौर के सीनियर विशेष जूपिटर हॉस्पिटल लेकर आए थे। सीवियर ब्रेन हेमरेज (Severe Brain Hemorrhage) के बाद उनकी स्थिति क्रिटिकल थी। डॉक्टर्स द्वारा जांच करने के बाद उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। श्रीरामुलु तो नहीं रहे लेकिन उनके कारण तीन लोगों को नई जिंदगी मिल गई।
श्रीरामुलु के परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन को बताया गया कि, अंगदान (Organ Donation) करना चाहते हैं। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल तैयारियां शुरू कर दीं। रंगपंचमी के अवसर पर एक ओर शहर में रंग खेला जा रहा था वहीं दूसरी ओर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लोगों को नई जिंदगी देने की कोशिश की जा रही थी। श्रीरामुलु की एक किडनी एक महिला को, दूसरी किडनी चेईथराम अस्पताल में इलाज करा रहे एक व्यक्ति वहीं उनका लिवर शेल्बी अस्पताल में एक मरीज को दान की गई। इस तरह अंगदान (Organ Donation) से तीन लोगों की जान बचा ली गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।