इंदौर जिले में 10 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगी साइकिल सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

इंदौर जिले में 10 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगी साइकिल

इंदौर, मध्यप्रदेश : इंदौर जिले के कक्षा छह और नौ के लगभग 10000 सरकारी स्कूल के छात्र जो मुफ्त साइकिल का लाभ उठाने के पात्र हैं, वे अपनी पसंद की साइकिल खरीद सकेंगे।

Rahul Shelgaonkar

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर जिले के कक्षा छह और नौ के लगभग 10000 सरकारी स्कूल के छात्र जो मुफ्त साइकिल का लाभ उठाने के पात्र हैं, वे अपनी पसंद की साइकिल खरीद सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए मुफ्त साइकिल योजना में बड़ा बदलाव किया है। प्रति साइकिल के लिए फंड 2800 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए करने के अलावा, राज्य सरकार ने पांच छात्रों को अपनी साइकिल चुनने देने का भी फैसला किया है।

इंदौर के स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि अब उम्मीदवार अपनी पसंद की साइकिल प्राप्त कर सकेंगे और 4 हजार रुपए से अधिक की शेष राशि का भुगतान माता-पिता कर सकते हैं।

इस योजना के माध्यम से ऐसे छात्र जो कक्षा छठीं और 9वीं में नवीन प्रवेश लेते है, यदि उन्हें अपने दो किलोमीटर से ज्यादा दूर जाना पड़ता है। या एक ग्राम पंचायत से दूसरी ग्राम पंचायत जाना पड़ता है तो उन छात्रों का चयन स्वत: ही पोर्टल द्वारा हो जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए अपने गांव से स्कूल जाने के लिए आना-जाना आसान बनाना है।

पहले ऐसी शिकायतें थीं कि छात्रों ने विभाग द्वारा वितरित की गई साइकिल का उपयोग नहीं किया क्योंकि यह उनकी पसंद की नहीं थी। इसलिए, 4000 रुपए की राशि छात्रों को नहीं दी जाएगी, बल्कि इसे खरीद के समय सीधे पंजीकृत विक्रेताओं को हस्तांतरित किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि साइकिल खरीदी जा रही है।

विभाग ने विक्रेताओं के लिए निविदाएं आमंत्रित की थी और इंदौर जिले से नौ विक्रेताओं को पंजीकृत किया गया है, जिनसे पात्र छात्रों को खरीदारी करनी होगी। पात्र छात्रों को एक पासवर्ड मिलेगा जो विक्रेता को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही वेंडर पासवर्ड एक्सेस करेगा, वेंडर के खाते में 4000 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

नए शैक्षणिक सत्र के लिए आवंटन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और अधिकांश छात्रों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पात्रता के संबंध में संदेश मिलना शुरू हो गया है। वे छात्र वेंडरों से सीधे साइकिल खरीद सकते है। इस बार अब तक जिले में 10 हजार छात्रों को साइकिल का मिल सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT